'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी, कियारा ने शेयर कीं तस्वीरें, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं। ‘भूल भुलैया-2’ की शानदार सफलता के बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है। 

हाइलाइट

  • 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी, कियारा ने शेयर कीं तस्वीरें, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पिछला साल यानी 2022 काफी शानदार रहा। इस वर्ष उनकी तीन बड़ी फिल्म रिलीज हुई, जिसमें से 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तीसरी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं। ‘भूल भुलैया-2’ की शानदार सफलता के बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है। 

बॉलीवुड की हस्तियों ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की पूरी टीम ने केक काटकर जश्न मनाया और खुशी जताई कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। जिसे कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है और लोगों का धन्यवाद भी किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शनिवार को ही यानी कल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की। पोस्ट के साथ कियारा ने कैप्शन में एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। अभिनेत्री ने लिखा, 'यह कथा के लिए एक फिल्म रैप है। एक फिल्म जो मेरे दिल के बहुत करीब है, एक ऐसी यात्रा जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी, एक ऐसा अनुभव जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। सबसे भावुक कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का सौभाग्य, जिन्होंने हमारी फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगाई है। मैंने इस यात्रा में नए दोस्त बनाए हैं, जिन्हें मैं हमेशा के लिए प्यार और महत्व दूंगी।'

इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इन दोनों के साथ-साथ दिग्गज अभिनेता गजराज राव और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक भी फिल्म में अभिनय करते नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितम्बर में शुरू हो गयी थी, जो 29 अप्रैल को खत्म हो गयी है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

calender
30 April 2023, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो