Sharaddha Kapoor Breakup: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताव नजर आ रहे हैं. स्त्री 2 का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था. इसी के बीच सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का ब्रेकअप हो गया है.
दावा किया जा रहा है कि उन्होंने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं. यहां तक कि राहुल के परिवार से भी दूरी बना ली है. अभी तक इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल सामने नहीं आया है.'स्त्री 2' की रिलीज से पहले एक्ट्रेस और उनके फैंस के लिए ये दुखभरी खबर से कम नहीं है.
'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके राहुल मोदी पेशे से राइटर हैं. उनकी श्रद्धा से पहली मुलाकात 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर ही हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी साल मार्च महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की थी, जिसमें श्रद्धा और राहुल साथ नजर आए थे.
अब रेडिट पर दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. उन्होंने राहुल की बहन, राहुल की प्रोडक्शन कंपनी और राहुल के डॉग के प्रोफाइल अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद इनके ब्रेकअप के कयास लग रहे हैं. हालांकि, राहुल अभी भी श्रद्धा को फॉलो कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने सामने से आकर कभी अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया, लेकिन इशारों-इशारों में प्यार का इजहार जरूर करती रहीं. उन्होंने कुछ दिनों पहले पहली बार राहुल संग एक सेल्फी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'दिल रख' ले नींद तो वापस कर दे यार' और इससे पहले श्रद्धा ने अपने गले में R अक्षर का लॉकेट भी पहना था, जिससे उनके रिश्ते को लेकर हलचल मच गई थी.
First Updated : Tuesday, 06 August 2024