Shreyas Talpade Heart Attack: हार्ट अटैक के बाद कैसी है श्रेयस तलपड़े की तबीयत, एक्टर की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट

Shreyas Talpade Health Update:बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ने की खबर ने सभी हैरान कर दिया. हालांकि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है. एक्टर की पत्नी ने बताया कि श्रेयस को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

Shreyas Talpade Health Update: शुक्रवार को मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आया था.

वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ को लेकर कंसर्न दिख रहे थे और जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे. इस बीच एक्टर की पत्नी ने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, श्रेयस की तबीयत में पहले से काफी सुधार हुआ है.

हार्ट अटैक के बाद कैसी है श्रेयस की तबीयत-

श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक पड़ने के बाद फैंस बेहद चिंता जता रहे थे और उनकी तबीयत के बारे में जानना चाह रहे थे. इस बीच एक्टर की पत्नी दीप्ति ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी शेयर की है. दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है, डियर दोस्त और मीडिया, सभी वेल विशर्स का इतना कंसर्न दिखाने के लिए दिल से आप सबका आभार व्यक्त करती हूं. मेरे पति की हेल्थ को लेकर ये एक बहुत भयावह अनुभव था. मैं ये शेयर करते हुए राहत महसूस कर रही हूं कि, उनकी स्वास्थ्य में अब सुधार है और कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम-

आपको बता दें कि, श्रेयस तलपड़े हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता है जो इकबाल, गोलमाल रिटर्नस और ओम शांति ओम, वेलकम, जैसी कई सुपरहीट फिल्मों में काम कर चुके हैं. हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो श्रेयस तलपड़े जल्द ही फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे.

calender
15 December 2023, 04:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो