Shruti Haasan: श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु संग शादी के रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोली- इसमें छिपाने जैसी क्या बात है...

Shruti Haasan Wedding Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही थी कि, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु संग शादी कर ली है. वहीं अब इस मामले पर श्रुति ने चुप्पी तोड़ी है.

Shruti Haasan React On Wedding Rumours: साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में श्रुति और प्रभास अहम भूमिका में हैं. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

दरअसल, एक्ट्रेस को लेकर खबर आई है कि, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग शादी कर ली है. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि, इसमें छिपाने वाली कौन सी बात है.

ओरी की पोस्ट से उड़ी श्रुति की शादी की अफवाह-

हाल ही में सेलेब्स के फेवरेट ओरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने श्रुति के बॉयफ्रेंड शांतनु को उनका हस्बैंड बता दिया था. इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस सोच में पड़ गए कि आखिर उन्होंने चुपचाप शादी क्यों कर ली. ओरी के पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कयास लगाया जा रहे थे कि, एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड संग चुपचाप शादी रचा ली है. वहीं अब इस खबरों से परेशान होकर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

इसमें छिपाने वाली कौन सी बात है- श्रुति

श्रुति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टोरी शेयर किया है जिसमें लिखा है, मैं शादीशुदा नहीं हूं. जो हर चीज को खुला रखता है वो इसे क्यों छिपाएगा, इसमें छिपाने वाली क्या बात है. श्रुति के अलावा उनके बॉयफ्रेंड ने भी पोस्ट शेयर कर शादी की खबरों को खारिज किया है साथ इस खबर को न फैलान की बाती भी कही है.

ओरी ने पोस्ट में क्या लिखा था-

आपको बता दें कि, ओरी ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने श्रुति हासन के नेचर को लेकर कई बातें कहीं थी. ओरी ने लिखा था, श्रुति ने मेरे साथ पोज नहीं दिया क्योंकि मैंने उनसे पूछा नहीं, एक पार्टी में वो मेरे साथ बहुत रूड थी इसलिए मुझे बूरी भी लगा था लेकिन शायद कोई गलतफहमी हुई होगी क्योंकि मैं उनके पति के साथ काफी अच्छा था. ओरी ने आगे लिखा कि, मुझे सुनने को मिला था कि, उन्होंने मुझे पुणे कहा था किसी स्पॉटबॉय की तरह.

calender
27 December 2023, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो