Indian Police Force Teaser:सिद्धाथ मल्होत्रा की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’का दमदार टीजर रिलीज...

Indian Police Force Teaser: सिद्धाथ मल्होत्रा की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’का टीजर रिलीज हो गया है. जिसको देख फैंस में एक्साइटमेंट काफी ज्यादा देखने को मिली. इस वेब शो की पहली झलक काफी धमाकेदार है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Indian Police Force Teaser: रोहित शेट्टी की अपकमिग सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजप रिलाज हो गया है. इस सीरीज को लेकर में फैंस भी काफी ज्यादा  एक्साइटमेंट दिख रही है.  सीराज की  एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए रोहित शेटटी ने फाइनली आज अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एक्शन पैक्ड टीजर जारी कर दिया है. 

धमाकेदार टीजर

टीजर की शुरूआत दिल्ली की सड़को से होती गुजरती है. घड़ी की टीक-टीक से सस्पेश बढ़ता है. जिसक बाद एक विस्फोट होता है. इसके बाद सीरीज में हीरो की एंट्री होती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की पुलिस की वर्दी में एंट्री करते है. जो बम में विस्फोट के पीछे का पता लगाने का काम करने लगते हैं. बता दें, टीजर में देशभक्ति की भावना  दिखती है साथ ही इमोशन और  एक्शन की भी देखने को मिल सकता है. 

सात-एपिसोड की सीरीज 

ये सीरीज रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित की गई है. ये सीरीज सात-एपिसोड की एक्शन से भरपूर सीरीज है , सीरीज में आपको पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा देखने को मिलेगी. जो देश के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए दिखेगें. फिल्म में एक्शन भी देखने को मिलेगा.

कब स्ट्रीम होगी 'सीरीज

इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पुलिस वाले के किरदार निभाते दिखेगें. उनके साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि, ललित परिमू भी अहम भूमिकाओं निभाएगें. ये सीरीज 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी. 
 

calender
16 December 2023, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो