रिवील हुआ Sidhu Mooswala के छोटे भाई का फेस, मम्मी-पापा ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अपने छोटे बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस इमोशनल पोस्ट के बाद फैंस में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. उनके फैंस के मानना है कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा उनसे मिलता-जुलता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अपने छोटे बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें सिद्धू के छोटे भाई को पिता की गोद में पगड़ी पहने हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, क्योंकि छोटे मूसेवाला का चेहरा सिद्धू से काफी मिलता-जुलता है, जिससे उन्हें दिवंगत गायक की याद आ गई.

गायक के माता-पिता ने अपने आठ महीने के बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट की और अपने दिवंगत बेटे सिद्धू मूसेवाला की यादों को ताजा करते हुए भावुक संदेश लिखा. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और लोग इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 मम्मी-पापा ने किया फेस रिवील

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, बलकौर सिंह और चरण कौर ने तस्वीर के साथ लिखा, "उन आँखों में एक अनोखी गहराई है, जो हमारे जीवन की हर सच्चाई को समझती है. चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे, एक अनमोल चमक है. यह चेहरा हमें हमेशा यह एहसास कराता है कि जिस चेहरे को हमने कभी आंसू भरी आँखों से ईश्वर को सौंपा था, वह अब ईश्वर की कृपा और सभी भाइयों-बहनों की प्रार्थनाओं से धन्य होकर एक छोटे रूप में हमारे पास लौट आया है."

सिद्धू की हत्या के बाद जीवन में नई उम्मीद

29 मई, 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे उनके परिवार और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई थी. गायक की मौत के करीब दो साल बाद, उनके माता-पिता ने गर्भावस्था की खबर से सबको चौंका दिया और 17 मार्च, 2024 को उन्होंने अपने छोटे बेटे का स्वागत किया.

फैंस के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही फैंस ने बच्चे की मासूमियत और उसकी पगड़ी को लेकर खूब प्यार जताया. कई फैंस ने कहा कि बच्चे का चेहरा हूबहू सिद्धू मूसेवाला से मिलता है और इसे बेहद क्यूट बताया. फैंस ने इस छोटे मूसेवाला के लिए ढेरों दुआएं भेजी, जिससे यह तस्वीर और भी खास बन गई.

calender
07 November 2024, 11:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो