'Sikandar' 200 करोड़ कमाने से इतनी दूर, ये फ्लॉप फिल्म भी दे रही सलमान को कड़ी टक्कर!

सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए कमाए.सबसे अधिक धनराशि ईद पर छापी गई जो 29 करोड़ रुपये थी.तीसरे दिन इसने 19.5 करोड़ रुपये कमाए.और चौथे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट आई है.इस फिल्म की कुल कमाई मात्र 9.75 करोड़ रुपये है.दरअसल, सलमान खान की फिल्म को इस रेवेन्यू को संभालना होगा.यहां से कारोबार अगर 5 करोड़ रुपये तक पहुंच भी गया तो 200 करोड़ रुपये तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' उम्मीदों से काफी पीछे है.लेकिन अच्छी खबर यह है कि फिल्म अपना बजट वसूलने में जरूर सफल होगी.बुधवार यानी चौथे दिन सिकंदर की कमाई में काफी गिरावट आई है.खैर, सलमान खान की यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी.इतना ही नहीं, यह फिल्म जल्द ही भारत से भी 100 करोड़ रुपये कमा लेगी।

चौथे दिन कमाए 9.75 करोड़

सलमान खान की 'सिकंदर' 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.हालाँकि, उत्पादकों के लिए बजट बनाना सबसे महत्वपूर्ण है.जैसे ही यह बजट पार कर जाएगी, फिल्म मुनाफे में आ जाएगी.खैर, इस बीच, सेकोनिक रिपोर्ट सामने आ गई है.इस हिसाब से फिल्म ने चौथे दिन भारत से 9.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.इसके साथ ही कुल भारतीय नेट कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

200 करोड़ से कितना दूर?

सलमान खान की फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़े भी सामने आ गए हैं.हालाँकि, यह तीसरे दिन तक है.नाडियाडवाला के पोते के आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई.जिसके मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 141.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.जहां तीसरे दिन कुल भारतीय कलेक्शन 27.16 करोड़ रुपये रहा.जबकि, कुल विदेशी कमाई 8.10 करोड़ रुपये रही.चौथे दिन के आंकड़े आने में थोड़ा समय लगेगा.लेकिन फिल्म ने 160 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली होगी.यदि ऐसा हुआ तो 200 करोड़ रुपए मिलना कोई बड़ी बात नहीं है।

सलमान को कड़ी टक्कर दे रही है ये फिल्म

दरअसल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल 2: एम्पुरान को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं.फिल्म ने सातवें दिन भारत से 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.इसके साथ ही सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की कमाई भी 10 करोड़ रुपये से कम है.ऐसे में मोहन लाल भी भाईजान से पीछे नहीं हैं.पृथ्वीराज सुकुमारन ने बॉलीवुड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में खलनायक की भूमिका निभाई थी.यह फिल्म फ्लॉप रही.

calender
03 April 2025, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag