Salman Khan की 'सिकंदर' का आया टीजर, दमदार एक्शन और स्टाइल का तड़का!, इतनी मार्च को होगी रिलीज 

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यूए 13+सर्टिफिकेट मिल चुका है. 30 मार्च को यह फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी.इससे पहले ही इसकी चारों ओर जबरदस्त चर्चा हो हो रही है. सलमान के दमदार अंजाज और हाई-ऑक्टेन एक्शन SEQUENCE ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.  

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सलमान खान की फिल्म सिकंदर है. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद-उल-फितर के अवसर पर 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माताओं ने टीजर तो पहले ही जारी कर दिया है, लेकिन ट्रेलर अब 23 मार्च 2025 को रिलीज होगा. हालांकि, फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले ही सिकंदर का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

ऑलवेज बॉलीवुड ऑन एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) नामक पोर्टल ने सलमान खान की फिल्म की समीक्षा साझा की और लिखा, "जल्दबाजी में सेंसर की गई समीक्षा... सिकंदर विस्फोटक, गहन और पूरी तरह से रोमांचकारी है... और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह 100% मूल है और किसी भी दक्षिण फिल्म की रीमेक नहीं है... सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना की कृपा."

इसे ईद-उल-फितर के अवसर पर किया जाएगा रिलीज

पोर्टल ने अपनी समीक्षा के आधार को स्पष्ट नहीं किया, या आधिकारिक रिलीज से पहले वह सिकंदर को किस रूप में देखता था. अभी तक कोई प्रेस स्क्रीनिंग आयोजित नहीं की गई है. पत्रकारों और आलोचकों को फिल्म तक प्रारंभिक पहुंच नहीं दी गई है. इस संबंध में कई लोगों ने पोर्टल पर सवाल पूछे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. 

सेंसर बोर्ड से भी मिल गई है हरी झंडी 

इसके अलावा, सिकंदर को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है और एक्शन से भरपूर इस मनोरंजक फिल्म को सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) द्वारा यूए 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है. इस बीच, फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है. हर साल ईद के मौके पर इंडस्ट्री के 'भाई' यानी सलमान खान अपनी फिल्में लेकर आते हैं और दर्शक उनपर खूब प्यार बरसाते हैं. सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

calender
22 March 2025, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो