Sikandar Release Date: इंतजार हुआ खत्म, सिकंदर की रिलीज डेट आई सामने

सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. सलमान के इस ऐलान के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके फैंस इस बात को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं. पिछले साल ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन 2025 में उनके फैंस को निराशा नहीं होगी. सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म "सिकंदर" की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फैंस में खुशी की लहर 

सलमान के इस ऐलान के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है, कुछ फैंस ने पूछा कि ट्रेलर कब आएगा? तो वहीं अन्य ने कहा कि यह फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी. एक फैन ने यह भी लिखा कि बॉलीवुड का बाप आ रहा है, 30 मार्च बहुत बड़ा दिन है.

एक तीर से तीन निशाने

सलमान ने इस बार एक तीर से तीन निशाने मारे हैं. उनकी फिल्म न केवल ईद के मौके पर रिलीज होगी, बल्कि यह गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे त्योहारों के साथ भी मेल खाती है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ट्वीट किया कि इस बार "सिकंदर" के साथ तीन बड़े त्योहार मनाए जाएंगे.

सिकंदर एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इसके अलावा, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

calender
19 March 2025, 08:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो