Singer Swati Mishra: स्वाती मिश्रा की खूब जमकर की पीएम मोदी ने तारीफ

Singer Swati Mishra: अयोध्या में राम प्रतिष्ठा को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां चल रही हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रही है जिसमें राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी इन यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, हर कोई इस खाने की तारीफ करने में लगा है. यह गाना सिंगर स्वाती मिश्रा ने गाया है

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

 

Singer Swati Mishra: अयोध्या में राम प्रतिष्ठा को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां चल रही हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रही है जिसमें राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी इन यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, हर कोई इस खाने की तारीफ करने में लगा है. यह गाना सिंगर स्वाती मिश्रा ने गाया है इस गाने को सुनने के बाद हर किसी के मुंह से तारीफ निकल रही है. स्वाती बिहार की रहने वाली है और वहीं उनका परिवार साथ रहता है लेकिन इन दिनों वह मुंबई में अपने करियर बनने में जुटी हुई हैं. स्नाति कंगना रनौत और प्रियंका चौपड़ा के लिए गाना गाना जाती हैं. स्वामी मिश्रा ने कई फिल्मों में काम किया है,लेकिन भोजपुरी में इनकी फिल्में काफी लोगों ने पसंद की है. साथ ही उन्होनें ‘राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी’ गाना गया इस गाने को काफी लोगों ने पसंद किया है. जहां कर की इस गाने की तारीफ पीएम मोदी ने भी की हैं. स्वाति मिश्रा चाहती थी कि उन्हें कोई गाने का मौका दे जिसके बाद उन्हें राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी में गाने का मौका मिला.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो