फिनलैंड में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ एन्जॉय करती दिखीं तृप्ति डिमरी, देखें ये तस्वीरें
Triptii Dimri Snowfall: तृप्ति डिमरी इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं और फिनलैंड के ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रही हैं. एक्ट्रेस के वेकेशन के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वह फिनलैंड में अकेली नहीं हैं.
Triptii Dimri Snowfall: फिल्म एनिमल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी छुट्टियां फिनलैंड में बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ साझा किए हैं, जिनमें उन्हें बर्फ से ढके खूबसूरत नज़ारों के बीच एन्जॉय करते हुए देखा गया. तृप्ति ने रेड आउटफिट और ब्लैक कैप में बर्फबारी के बीच अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''बर्फबारी और मुस्कान... यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर है.''
क्या सैम मर्चेंट के साथ हैं तृप्ति?
आपको बता दें कि फैंस तृप्ति के वेकेशन को लेकर कयास लगा रहे हैं कि वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ फिनलैंड में हैं. सैम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बर्फबारी के वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके पोस्ट्स में भी वही बैकग्राउंड नजर आ रहा है, जो तृप्ति के वीडियो में था. सैम ने ब्लैक जैकेट में बर्फबारी का मजा लेते हुए तस्वीरें शेयर कीं, जिससे फैंस को दोनों के साथ होने का और हिंट मिल गया.
देखें वीडियो ...
कौन हैं सैम मर्चेंट?
वहीं आपको बता दें कि सैम मर्चेंट एक बिजनेसमैन और होटेलियर हैं. मॉडलिंग की दुनिया में भी उन्होंने नाम कमाया है. 2002 में उन्होंने Gladrags Manhunt Contest जीता था। सैम अब गोवा में कई बीच क्लब और होटलों के मालिक हैं.
तृप्ति का वर्क फ्रंट
इसके अलावा आपको बता दें कि वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति को पिछली बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था. अब वह फिल्म धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आएंगी.