Sonakshi Sinha: मुंबई के बांद्रा में समंदर किनारे सोनाक्षी सिन्हा ने खरीदा सपनों का आशियाना, जाने कीमत

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहतीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में समंदर के किनारे आलीशान घर खरीदा है.

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहतीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में समंदर के किनारे आलीशान घर खरीदा है. एक्ट्रेस का ये लग्जरी आशियाना करोड़ों का बताया जा रहा है. तो आइए जानते हैं सोनाक्षी ने कौन सी बिल्डिंग और कितने करोड़ का खरीदा है.

एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई के आलीशान बिल्डिंग में नया घर खरीदा है. एक्ट्रेस के इस नए आशियाने की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एक्ट्रेस सोनाक्षी का यह घर बांद्रा के केसी रोड पास स्थित 81 ऑरियट बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर पर है.

बता दें कि अभिनेत्री सोनाक्षी के इस नए अपार्टमेंट में 348.43 वर्ग फुट का लॉबी क्षेत्र है. इसके साथ ही यहां सर्वेंट टॉयलेट, एयर हैंडलिंग यूनिट के लिए भी स्पेस है. वहीं एडिशनल एरिया में 1,653.67 स्क्वायर फुट की छत भी शामिल है. कुल कार्पेट एरिया 4,210.87 स्क्वायर फुट है. अपार्टमेंट चार कार पार्किंग स्पेस है और यहां से माहिम बे और बांद्रा-वर्ली सी लिंक का खूबसूरत नजारा भी दिखता है.

सोनाक्षी ने पहले ही खरीदा था घर

सोनाक्षी सिन्हा ने इससे पहले भी मई महीने में मुंबई में करोड़ों का घर खरीदा था. एक्ट्रेस ने अपने आशियाने की तस्वीरें भी सोशस मीडिया पर शेयर की थी और लिखा था उनका ये घर भी सी फेसिंग है और यहां ये बांद्रा सी लिंक का खूबसूरत नजारा दिखता है. 

calender
13 September 2023, 08:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो