score Card

उफ़, सोनाक्षी सिन्हा का ये नया अवतार! 'जटाधारा' का जारी हुआ पोस्टर, पहली झलक देख इंप्रेस हुए फैंस

महिला दिवस पर फिल्म 'जटाधारा' का पोस्टर जारी हुआ और इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा, जिसमें उनका नया अवतार एक्शन, मिथक और सुपरनेचुरल तत्वों से भरपूर है. ये फिल्म 14 फरवरी को शुरू हुई शूटिंग के बाद माउंट आबू में एक जंगली सेट पर बनाई जा रही है.

महिला दिवस के मौके पर, फिल्म 'जटाधारा' के निर्माताओं ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा को एक बिल्कुल अलग अवतार में दिखाया गया है. एक्शन, मिथक और सुपरनेचुरल एलिमेंट्स का मेल, ये फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. सोनाक्षी सिन्हा का ये नया अवतार दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक है, क्योंकि 'जटाधारा' के साथ वो तेलुगू सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

'जटाधारा' में सोनाक्षी सिन्हा का पहला लुक

'जटाधारा' के साथ सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म के पोस्टर में उनका अवतार बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है, जो दर्शकों को एक नई दिशा में ले जाने का इशारा करता है. अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद, जिसमें उन्होंने 'हीरामंडी' में अपनी एक्टिंग की क्षमता को साबित किया, वहीं, अब वो एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जो रहस्यमय और मजबूत है. 

'जटाधारा' की कहानी और सेटिंग

'जटाधारा' की शूटिंग 14 फरवरी को हैदराबाद में मुहूर्त समारोह के साथ शुरू हुई थी और अब प्रोडक्शन की टीम फिल्म के लिए माउंट आबू में एक जंगली सेट बना रही है. यहां Maukaa Studios में फिल्म के सेट को आकार दिया जा रहा है, जो दर्शकों को प्राचीन कथाओं और हाई-एनर्जी एक्शन का अनुभव प्रदान करेगा.

ये फिल्म एक महाकाव्य यात्रा पर आधारित है, जिसमें एक्शन और मिथकीय तत्वों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा. 'जटाधारा' एक दृढ़ और गहरी कहानी के साथ एक शानदार सिनेमाई अनुभव पेश करने के लिए तैयार है.

फिल्म की टीम और बाकी जानकारी 

इस फिल्म में सुधीर बाबू प्रमुख भूमिका में हैं और इसे नवोदित निर्देशक वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. 'जटाधारा' को ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है और इसके निर्माता उमेेश केआर बंसल, प्रेणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग हैं.

फिल्म की शूटिंग 10 मार्च से शुरू होगी और सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जो पूरी तरह से उनकी एक्टिंग की क्षमता को परखने वाला है. फिल्म में जो सुपरनैचुरल और एक्शन तत्व हैं, वे दर्शकों को एक नई सिनेमाई दुनिया में ले जाने का वादा करते हैं.

calender
09 March 2025, 12:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag