सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ता तोड़ फैंस को किया शौक, बाद में डिलीट कर दी पोस्ट

Sonu Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोनू कक्कड़ ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला ऐलान किया. उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से रिश्ता तोड़ने की बात कही, जिससे फैंस हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sonu Kakkar: बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने एक चौंकाने वाला फैसला लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. शनिवार रात को सोनू कक्कड़ ने इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए अपने भाई-बहन से सभी रिश्ते खत्म करने की घोषणा कर दी. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने वह पोस्ट डिलीट भी कर दी, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर हलचल मच चुकी थी.

सोनू कक्कड़ का यह भावुक कदम उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह अब नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रहीं. पोस्ट डिलीट होने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कुछ लोग इसे पारिवारिक गलतफहमी बता रहे हैं तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं.

सोशल मीडिया पर किया रिश्ता खत्म करने का ऐलान

शनिवार की रात सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि अब मैं दो सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं." इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. फैंस हैरान रह गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सोनू ने इतने बड़े कदम का फैसला लिया.

कुछ ही घंटों में डिलीट कर दी पोस्ट

हालांकि कुछ ही घंटों में सोनू कक्कड़ ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम और एक्स से डिलीट कर दी. इसके बावजूद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई तीनों भाई-बहनों के बीच कोई गंभीर मतभेद हुआ है या यह सिर्फ एक गलतफहमी है.

क्या पहले से चल रहा था मनमुटाव?

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तीनों के बीच दूरियां पहले से ही थीं. 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ का जन्मदिन था लेकिन सोनू कक्कड़ और उनके पति उस समारोह में शामिल नहीं हुए. इसके बाद 12 अप्रैल को सोनू ने सोशल मीडिया पर यह बड़ा फैसला सार्वजनिक किया, जिससे यह अंदेशा और गहरा हो गया.

अब भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं तीनों

हालांकि रिश्तों में कड़वाहट के संकेतों के बावजूद तीनों अब भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ अक्सर अपनी भक्ति और परिवार को लेकर भावुक पोस्ट शेयर करती हैं, लेकिन सोनू की हालिया पोस्ट ने सभी को चौंका दिया.

calender
13 April 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag