Watch: सोनू सूद ने बाइकर्स को मुफ्त में बांटे हेलमेट, दिया सेफ्टी फर्स्ट का संदेश

यातायात जागरूकता पर अभिनेता सोनू सूद कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, सड़क सुरक्षा सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे परिवार और अन्य लोगों के लिए है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद नेक काम के लिए जाने जाते हैं. हमेशा की तरह से एक बार फिर से अभिनेता सुर्खियो में आ गये हैं. अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने मुंबई में बिना हेलमेट पहने लोगों को पकड़ने में महाराष्ट्र हाईवे ट्रैफिक पुलिस की मदद करते देखा जा सकता है. एक्टर ने पुलिस की मदद करते हुए लोगों को मुफ्त में नए हेलमेट भी बांटे. इस दौरान महाराष्ट्र हाईवे ट्रैफिक पुलिस के एडीजीपी रविंदर कुमार सिंगल भी मौजूद रहें.

यातायात जागरूकता पर अभिनेता सोनू सूद कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, सड़क सुरक्षा सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे परिवार और अन्य लोगों के लिए है. हेलमेट पहनें और इसे ठीक से बांधें और दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करें कि यह कितना महत्वपूर्ण है ."

मीडिया से बात करते हुए सोनू ने कहा कि लोग अपने परिवार और देश की कानुन की चिंता करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं. वहीं एडीजीपी रविंदर कुमार सिंगल ने भी इसे सिर्फ पुलिस की ही नहीं सभी की रिस्पॉसिबिलीटी बताया है. लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.

सोनू सूद ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं जो कि अक्सर ही अपने वीडियो और फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. बता दे कि कोरोनाकाल से एक्टर ने जिस तरह से लोगों के घर-घर पहुंचाने के साथ ही पैसों और सामान से जुड़ी मदद की उसके बाद उन्हें लोग मसीहा मनाने लगे है. इसके बाद भी एक्टर से जो भी कोई मदद मांगता वो दिल खोलकर उसकी सहायता करते हैं.

calender
05 October 2023, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो