सोनू सूद की पत्नी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई गाड़ी फिर... सोनाली बचीं चमत्कारी तरीके से – जानें पूरी कहानी!
सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का 24 मार्च को नागपुर में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ जब उनकी कार ट्रक से टकरा गई. हालांकि शुक्र है कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं. सोनू सूद ने खुद बयान दिया कि सोनाली अब ठीक हैं और यह एक चमत्कार है कि वह बिना किसी नुकसान के बच गईं. जानें पूरी कहानी और देखिए कैसे सोनू सूद ने इस मुश्किल घड़ी में परिवार का साथ दिया.

Sonu Sood Wife in Terrifying Accident: बॉलीवुड के हीरो सोनू सूद के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. 24 मार्च को उनकी पत्नी सोनाली सूद के साथ नागपुर में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ. उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, लेकिन इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई यह एक राहत की बात थी. हादसे के बाद से ही सोनू सूद और उनके परिवार के करीबी लोग घबराए हुए थे लेकिन अब खुद सोनू ने इस पर बात करते हुए स्थिति को स्पष्ट किया.
हादसा और राहत की खबर
सोनाली सूद जो पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं नागपुर-मुंबई हाईवे पर अपने परिवार के साथ कार में सफर कर रही थीं. इस दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. कार में उनके अलावा उनकी बहन का बेटा और एक महिला भी सवार थीं. हादसे के बाद सभी को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं थी. फिलहाल, सोनाली सूद नागपुर में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
सोनू सूद का बयान
सोनू सूद ने खुद इस हादसे के बारे में जानकारी दी और बताया कि उनकी पत्नी सोनाली सूद अब ठीक हैं. एक्टर ने कहा, "वो ठीक हैं, यह एक चमत्कार है कि वह बिना किसी गंभीर नुकसान के बच गईं. ओम साई राम." सोनू सूद ने इस हादसे को लेकर अपने फैंस और परिवार के लोगों को शांत किया और कहा कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
पति-पत्नी की जोड़ी और फिल्मी करियर
सोनू और सोनाली सूद की शादी 1996 में हुई थी और दोनों के दो बेटे हैं – अयान और इशांत. सोनाली सूद एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' में बतौर प्रोड्यूसर काम किया था. सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' में उन्होंने एक अलग अवतार में नजर आए थे और इस फिल्म से उन्होंने डायरेक्शन में भी कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी.
सोनू सूद का कोरोना काल में मसीहा बनने का सफर
कोरोना के समय सोनू सूद ने लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी, जिससे वह 'मसीहा' के तौर पर उभरे थे. इसके अलावा उन्होंने विदेश में फंसे भारतीयों को भी वापस भारत लाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान सोनू को लोगों ने 'हीरो' का दर्जा दिया और उन्हें दिल से सराहा गया.
अब सोनू सूद के फैंस राहत की सांस ले रहे हैं कि उनकी पत्नी सोनाली ठीक हैं. इस हादसे के बावजूद उनका हौंसला और परिवार की स्थिति मजबूत है. सोनू सूद ने जैसे हमेशा लोगों की मदद की है, वैसे ही इस मुश्किल घड़ी में भी वह अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं और अपने फैंस को भी शांति दी है.