South Celebrities On Onam: साउथ के एक्टर्स ने कैसे दी ओणम की शुभकामनाएं, देखिए तस्वीरें

South Celebrities On Onam: दक्षिण भारत में ओणम का त्योहार बहुत बड़ा त्योहार है. इसको लोग उतसव की तरह मनाते हैं, लगभग 10 दिन चलने वाले इस त्योहार पर साउथ के सितारों ने शुभकामनाएं दी हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • मलाइका अरोड़ा ने मनाया ओणम का त्योहार

South Celebrities On Onam: पूरा दक्षिण भारत ओणम का त्योहार मना रहा है. सब लोग आपस में प्यार बांट रहे हैं एक दूसरे को ओणम की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिण भारत के सितारे भी जुड़ गए हैं, जिन्होने अपने फैंस को ओणम की शुभकामनाएं दी हैं. देखिए दुलकर सलमान से लेकर मोहनलाल जैसे सितारों ने कैसे दी शुभकामनाएं.

दुलकर सलमान
दुलकर सलमान

दुलकर सलमान

अभिनेता दुलकर सलमान, जिनकी 'किंग ऑफ कोठा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा, "साल का मेरा पसंदीदा समय! ओणम..नई शुरुआत, परिवार और दोस्तों के साथ पुनर्मिलन, सबसे स्वादिष्ट साध्या, पुकलम और ओनाक्कोडी का प्रतीक है! आप सभी को शुभकामनाएं." प्रेम, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा सबसे आनंददायक ओणम."

एक्टर मोहनलाल
एक्टर मोहनलाल

मोहनलाल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में ओणम की शुभकामनाएं दी हैं. सुपरस्टार ने पारंपरिक सफेद पोशाक पहने एक पोटो पोस्ट कर शुभकामनाएं दी हैं. 

मालविका मोहनन
मालविका मोहनन

मालविका मोहनन

अभिनेत्री मालविका मोहनन ने पारंपरिक कसावु साड़ी पहने हुए पोस्ट किया, "सभी को बहुत-बहुत खुश और प्यार भरे ओणम की शुभकामनाएं"

कल्याणी

अनुभवी निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी, प्रसिद्ध अभिनेत्री कल्याणी ने केरल के सबसे बड़े त्योहार के अवसर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए एक संदेश भी दिया है.

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

मलायका अरोड़ा

बॉलीवुड दिवा मलायका अरोड़ा ने अपने ओणम समारोह की कई तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "हैप्पी ओणम, सभी को बहुत खुश और समृद्ध ओणम की शुभकामनाएं... माँ, आप दुनिया की सबसे अच्छी कुक हैं और दोस्तों और परिवार को खाना खिलाना आपको सबसे ज्यादा खुश करता है आपको बता दें कि मलायका की मां केरल की रहने वाली हैं.

calender
30 August 2023, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो