'साउथ वाले हमसे सीखा और हमें ही पीछे छोड़ दिया'.., बॉलीवुड पर सनी देओल की दो टूक!

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब पहले जैसा जुनून नहीं बचा, जबकि दक्षिण भारतीय सिनेमा ने बॉलीवुड से सीखकर खुद को तकनीकी और रचनात्मक रूप से बेहतर बना लिया है. उन्होंने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों के लिए फिल्में बना रही है, जबकि बॉलीवुड में यह जुनून कम हो गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में घटते जुनून और दक्षिण भारतीय सिनेमा की तरक्की को लेकर अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि पहले जिस जुनून और समर्पण के साथ बॉलीवुड में फिल्में बनाई जाती थी लेकिन वो अब कम हो गया है. वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा ने बॉलीवुड से सीखा और खुद को तकनीकी और रचनात्मक रूप से बेहतर बना लिया.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, सनी देओल ने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब वैसा जुनून नहीं बचा, जैसा पहले हुआ करता था. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय सिनेमा आज हर तरफ छाया हुआ है क्योंकि वे दर्शकों के लिए फिल्में बना रहे हैं, न कि किसी खास वर्ग के लिए.

बॉलीवुड में जुनून की कमी

सनी देओल से जब यह पूछा गया कि क्या बॉलीवुड के अभिनेताओं को भी दक्षिण भारतीय कलाकारों से कुछ सीखना चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया, "जिस तरह से हम पहले सिनेमा बनाते थे, जिस जुनून से फिल्में बनती थीं, वह अब कम होता जा रहा है. साउथ के लोग हमसे सीखकर आगे बढ़ते गए और उन्होंने तकनीकी रूप से भी जबरदस्त प्रगति कर ली. वे अपनी फिल्में दर्शकों के लिए बनाते हैं, न कि किसी सीमित दर्शक वर्ग के लिए."

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ में कही ये बात

सनी देओल ने आगे कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों का जादू हर तरफ चलता है, लेकिन हम बीच में यह सब करना क्यों भूल गए, यह मुझे नहीं पता. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. हमने उनकी फिल्मों के रीमेक बनाने शुरू कर दिए और वही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गईं. इससे साफ पता चलता है कि हमारे निर्माता, लेखक और निर्देशक अब पहले जैसा जुनून और विश्वास नहीं रखते."

कहानी ही फिल्म की असली हीरो होती है

सनी देओल ने यह भी कहा कि फिल्म का असली हीरो उसकी कहानी होती है और उसे जीवंत बनाने का काम निर्देशक करता है. उन्होंने कहा, "अगर हमें इन दोनों चीजों पर भरोसा है, तो हमें उसी अनुसार काम करना चाहिए. लेकिन अगर हमें लगता है कि हमें सब कुछ पता है. आज सेट पर बहुत सारे मॉनिटर होते हैं और हर कोई अपनी राय देता है. तो इसी वजह से गलतियां होने लगती हैं."

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का जोरदार इंतजार

सनी देओल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. यह एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है. फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ रेजिना कैसेंड्रा मुख्य महिला किरदार निभा रही हैं, जबकि रणदीप हुड्डा इसमें विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में आयशा खान, सैयामी खेर, जरीना वहाब, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और प्रशांत बजाज जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

calender
02 April 2025, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag