Baby John: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का मुकाबला 2016 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म थेरी से है. इस फिल्म की तुलना में बेबी जॉन में कुछ बदलाव किए गए हैं, और यह फिल्म साउथ स्टाइल मसाला फिल्म है, जो बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ बनाई गई है. अगर आपको शंकर और एटली जैसे तमिल डायरेक्टर्स की फिल्में पसंद हैं, तो बेबी जॉन आपको पसंद आ सकती है.
फिल्म की कहानी बेबी जॉन (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है. उसने अपनी पुरानी जिंदगी को छोड़कर केरल में नई शुरुआत की है. उसका परिवार में बेटी, दोस्त जैकी (राजपाल यादव) और टाइगर (कुत्ता) शामिल हैं. एक समय में वह गुमनाम हो चुका डीसीपी सत्य वर्मा था, जो अब अपने अतीत से भागकर शांतिपूर्वक जी रहा है. क्या वजह है कि वह अब गुमनामी की जिंदगी जी रहा है? इसका पता आपको फिल्म में ही चलेगा.
बेबी जॉन में वरुण धवन का किरदार थोड़ा अलग है. हम अक्सर उन्हें रोमांटिक और कॉमेडी रोल्स में देखते आए हैं, लेकिन इस फिल्म में वरुण एक्शन हीरो के रूप में दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में उनका एक राउडी अंदाज है, जो हिंदी ऑडियंस को थोड़ा नया अनुभव देगा. हालांकि, कभी-कभी ऐसा भी लग सकता है कि वह ओवर एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन यह सब डायरेक्टर की दिशा के तहत है. यही कुछ शाहरुख खान के साथ भी हुआ था, जब जवान में उन्हें कुछ नया अंदाज में पेश किया गया था.
फिल्म के निर्देशक कलीज ने इसे थेरी का हिंदी रीमेक बनाया है, और शुरुआत के 20 मिनट तक फिल्म का स्टाइल लगभग वही है. इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन शुरुआत में यह महसूस होता है कि दर्शक पहले ही कुछ ऐसा देख चुके हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी में नया कुछ भी नहीं है, लेकिन फिर भी कलीज ने उसे इस तरह से पेश किया कि फिल्म बोर नहीं करती. एक्शन, रोमांस और सामाजिक मुद्दों की चर्चाएं, जैसे कि महिला तस्करी, गरीब बच्चों का शोषण, आदि तमिल फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी देखने को मिलती हैं.
वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म को दिलचस्प बना दिया है. हालांकि, कई बार ऐसा लगता है कि वह ज्यादा भावुक हो रहे हैं, लेकिन उनके अभिनय के कारण फिल्म में एक अलग ही ऊर्जा नजर आती है. साउथ स्टाइल के एक्शन में वरुण को देखना एक नया अनुभव है, और उनका पागलपन इस फिल्म के लिए बिल्कुल सही है. इसके अलावा, फिल्म में उनकी और उनकी बेटी के बीच के रिश्ते को भी अच्छे से दिखाया गया है, जो दर्शकों के दिल को छू जाता है. First Updated : Wednesday, 25 December 2024