Ambani School Event: धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में इस बार बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे और बच्चों की परफॉर्मेंस का भरपूर आनंद लिया। इस फंक्शन में शाहरुख खान, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और कई अन्य मशहूर चेहरे स्पॉट हुए। इस इवेंट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह स्कूल सिर्फ शैक्षणिक कारणों से ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स के बच्चों के लिए भी चर्चा में रहता है.
बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस ने किया इम्प्रेस
इस साल के एनुअल फंक्शन में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी। बच्चों ने समंदर, पहाड़ों और नदियों के दृश्य को दर्शाया, जिसमें वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती भी शामिल थी। इसके अलावा, ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट की भी चर्चा की गई। बच्चों ने इस परफॉर्मेंस के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को बताया और उपस्थित लोगों से इसकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया।
बॉलीवुड स्टार्स ने किया इवेंट को खास
इस मौके पर शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे। शाहरुख खान ने काले रंग की शर्ट और चश्मा पहन रखा था, जबकि गौरी खान ट्रेडिशनल अटायर में खूबसूरत दिखीं। सुहाना ने ब्लैक कलर की ड्रेस में बहुत ही एलीगेंट लुक अपनाया था।
करीना कपूर और सैफ अली खान भी इस इवेंट का हिस्सा बने। करीना कपूर को ब्लैक ड्रेस में देखा गया, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। दिलचस्प बात यह रही कि करीना और शाहिद कपूर को एक ही फ्रेम में देखा गया, जिससे फैंस को काफी खुशी मिली।
बच्चन फैमिली का स्पेशल अपीयरेंस
इस इवेंट में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। तीनों को साथ में देखना उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। ऐश्वर्या राय ने इस इवेंट में ब्लैक सूट पहना और उन्होंने सटल मेकअप और क्लासी लुक से अपने फैंस का दिल जीत लिया।
अन्य स्टार्स की भी रही उपस्थिति
इस इवेंट में कई और मशहूर हस्तियां भी नजर आईं, जिनमें ईशा अंबानी, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा और फराह खान जैसे बड़े नाम शामिल थे। इन सभी ने इस इवेंट को और भी शानदार बना दिया. इस कार्यक्रम ने ना केवल बच्चों की कला और पर्यावरण के प्रति उनके जागरूकता को उजागर किया, बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों को एक साथ देखने का मौका भी दिया। यह इवेंट एक शानदार मिसाल है कि कैसे बड़े लोग भी बच्चों की मेहनत और समर्पण को सच्ची सराहना देते हैं। First Updated : Friday, 20 December 2024