2024 की पहली सबसे तेज फिल्म बनी ‘स्त्री 2', दो दिन में कर ली 100 करोड़ की कमाई

Stree 2 Box Office Collection Day 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने महाबंपर ओपनिंग की है और केवल दो दिन में ही 100 करोड़ की कमाई भी कर ली है. इसके साथ ही ‘स्त्री 2’इस साल की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Stree 2 Box Office Collection Day 2: फुल एंटरटेनमेंट के साथ निर्देशक अमर कौशिक और दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. इस फिल्म को लोग कितना पसंद कर रहे इसके आंकड़े से ही साफ पता चल रहा है. बता दें कि, फिल्म रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और ‘स्त्री 2’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई है तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं.

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने वो कर दिखाया जो अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स की फिल्में नहीं कर पाई हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’पहले दिन 76.5 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने शाहरुख खान की पठान और जवान का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘स्त्री 2’

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ने दो दिन में कुल 106.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े के साथ यह फिल्म साल 2024 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो सबसे तेज कमाई की है. इसके अलावा 100 करोड़ क्लब में
में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बन गई है. बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड‘कल्कि 2898 AD’के नाम था जिसने 3,4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया था.

कैसी है ‘स्त्री 2’की कहानी

‘स्त्री 2’फिल्म की कहानी की बात करें तो डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक कॉमेडी और हॉरर का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा. फिल्म के डायलॉग्स भी काफी फनी और शानदार हैं. विजुअल और साउंड इफैक्ट्स का तो कोई जवाब ही नहीं है. फिल्म की कहानी की शुरुआत उसी चंदेरी गांव से होती जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था. कहानी में ये देखना ज्यादा दिलचस्प है जब एक-एक करके लड़कियां गायब होती है और उसे बचाने का जिम्मा स्त्री (श्रद्धा कपूर) लेती हैं. श्रद्धा कपूर एक कटे सिर वाला प्रेत को मात देने के लिए चार लोगों का सहारा लेती हैं. अब देखना ये दिलचस्प है कि चारों दोस्त मिलकर सिर कटा को मात देते पाते हैं या नहीं.

‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट

‘स्त्री 2’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ साथ पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं. इन सभी कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इनके अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने कैमियो रोल किया है.

calender
17 August 2024, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो