फिल्में बिजेनस नहीं, बल्कि... करण जौहर को तिहाड़ से महाठग सुकेश ने लिखी चिट्ठी

Sukesh Chandrashekar Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बना रहता है, हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में उसने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. महाठग ने प्रोड्यूसर करण जौहर को एक ओपन लेटर भी लिखा है, जिसमें उसने धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्समेदारी खरीदने की बात कही है.

calender

Sukesh Chandrashekar Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने प्रोड्यूसर करण जौहर को एक ओपन लेटर लिखा है. उसने धर्मा प्रोडक्शंस में अपनी दिलचस्पी दिखाई है और साथ ही करण जौहर को एक बड़ा ऑफर दिया है. सुकेश चंद्रशेखर ने करण जौहर के सामने धर्मा प्रोडक्शंस में 50-70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है.

पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि वो नधर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर काम करना चाहता है और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है. वो फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा निवेश करना चाहते हैं और धर्मा प्रोडक्शंस को एक बेहतरीन अवसर मानता है. इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने करण जौहर की तारीफ करते हुए उनके साथ काम करने के लिए इच्छा जाहिर की.

फिल्में बिजेनस नहीं, बल्कि मेरा पैशन है

महाठग सुकेश  ने अपने लेटर में बताया कि उसकी कंपनी एलएस होल्डिंग्स के अंतर्गत एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम एलएस फिल्म कॉर्प. ये प्रोडक्शन हाउस 70 से ज्यादा फिल्मों को फाइनेंस कर चुका है. उसने सिनेमा के प्रति अपने पैशन को व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मेरे लिए फिल्में सिर्फ एक बिजनेस नहीं, बल्कि एक पैशन और इमोशन हैं, क्योंकि मैं खुद एक फिल्म प्रेमी हूं.’ सुकेश चंद्रशेखर ने करण जौहर की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार इंसान बताया.

मुहमांगी कीमत देने के लिए तैयार

सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि ये एक खुला प्रस्ताव है और इसके लिए वो करण जौहर को कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार है. सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा, ‘मैं धर्मा प्रोडक्शंस में 50 से 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहता हूं. आप मुझे वह रकम बताइये जो आपको उचित लगे. मैं वादा करता हूं कि इसमें कोई मोलभाव नहीं होगा. हम 48 घंटों के भीतर इस डील को पूरा कर लेंगे.’

करण जौहर का अभी तक नहीं दिया रिएक्शन

फिल्ममेकर करण जौहर की तरफ से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के इस ऑफर पर अभी तक कोई कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. धर्मा प्रोडक्शंस बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है और इस बैनर तले कई हिट फिल्में बनी हैं. First Updated : Tuesday, 22 October 2024