score Card

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का फीका आगाज, पहले दिन इतने करोड़ में सिमटी कमाई

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और भारत में केवल ₹9.50 करोड़ की कमाई की. हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 14.28% रही। हालांकि, चेन्नई, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म को BookMyShow पर 9.1 की जबरदस्त पब्लिक रेटिंग मिली है. अब उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. दर्शकों के बीच बेसब्री से इंतजार के बावजूद, फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उम्मीदों से काफी कम रहा. गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर हिट के बाद सनी देओल की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा बज बना था, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन कुछ और ही कहानी बयां करता है.

गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹9.50 करोड़ की कमाई की. हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म की ऑक्यूपेंसी 14.28% दर्ज की गई, जो कि एक बड़े बजट की फिल्म के लिए निराशाजनक कही जा सकती है.

ओपनिंग डे पर कहां कैसा रहा रिस्पॉन्स?

जाट को भारत के अलग-अलग शहरों में मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. कुछ शहरों में दर्शकों की अच्छी मौजूदगी रही, तो कहीं सिनेमाघर खाली नजर आए. सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी चेन्नई में दर्ज की गई जहां 44% सीटें भरी रहीं, इसके बाद जयपुर में 34% और दिल्ली-एनसीआर में 19% ऑक्यूपेंसी रही.

पब्लिक रेटिंग्स में मारी बाजी

हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भले ही धीमा रहा हो, लेकिन जाट को पब्लिक से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। प्रोडक्शन हाउस Mythri Movie Makers ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,   
"MASS RESPONSE FOR THE MASS FEAST... A public rating of 9.1 for #JAAT on @bookmyshow."  यानि बुक माय शो पर फिल्म को 9.1 की जबरदस्त रेटिंग मिली है.

स्टारकास्ट ने दिखाया दम

फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, उर्वशी रौतेला, नीधि अग्रवाल, विनीत कुमार सिंह, उपेंद्र लिमये, जगपति बाबू, सायामी खेर, राम्या कृष्णन, जरीना वहाब जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्म को मजबूती देने की कोशिश की है.

सनी देओल जल्द आएंगे 'लाहौर 1947' में नजर

फिल्म जाट के बाद सनी देओल अब नजर आएंगे राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' में, जो जून 2025 में रिलीज होने की संभावना है. इस फिल्म में उनके साथ होंगे अली फजल, प्रीति जिंटा, मिथुन चक्रवर्ती और शबाना आजमी.

फिल्म जाट को पब्लिक की रेटिंग और सोशल मीडिया पर मिले फीडबैक से उम्मीद की जा सकती है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई रफ्तार पकड़ सकती है. हालांकि धीमी शुरुआत ने मेकर्स की चिंता जरूर बढ़ा दी है.

calender
11 April 2025, 01:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag