Karan Deol-Drisha Wedding: दुल्हन संग दिखे सनी देओल के बेटे करण, मंडप से सामने आई पहली तस्वीर

जाने-माने स्टार सनी देओल की बेटे करण देओल कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में भी बने हुए है। एक्टर करण देओल और एक्ट्रेस दृशा आचार्य आज यानी 18 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

हाइलाइट

  • सनी देओल के बेटे करण देओल और दुल्हन द्रिशा आचार्य की सामने आई वेडिंग की पहली तस्वीर

Karan Deol-Drisha Wedding: बधाई हो जी बधाई...! आखिरकार वो समय आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से था इंतजार। सनी देओल (Sunny Deol) के लाडले बेटे करण देओल (Karan Deol) आज द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। करण अपनी दुल्हनिया को लेने घोड़ी पर सवार होकर फैमिली के साथ निकल चुके हैं। 

द्रिशा आचार्य ने मंडप में की एंट्री-

एक्टर करण और एक्ट्रेस द्रिशा की शादी से इनसाइड वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि करण की दुल्हन नाचते हुए मस्तीभरे अंदाज में मंडप पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं जिसमे वो बहुत खुश नजर आ रही है। 

करण देओल और द्रिशा आचार्य की सामने आई वेडिंग की पहली तस्वीर

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में करण देओल को क्रीम कलर की शेरवानी के साथ मैचिंग पग पहने हुए देखा जा सकता है। जबकि नई दुल्हन द्रिशा आचार्य सुर्ख लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Karan Deol-Drisha Wedding
instagram

इससे पहले सोशल मीडिया पर बारात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल बाराती बनकर बारात लेकर पहुंचे थे। जबकि कुछ वीडियो में दादा धर्मेंद्र को डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं।
 

calender
18 June 2023, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो