Sunny Leone Cannes 2023 Look Pics: कान्स फेस्टिवल में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, मेरून ड्रेस में आईं नज़र

इन दिनों कान्स फेस्टिवल की काफी धूम मच रही है, ऐसे में बॉलीवुड के सितारे का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। इस बीच सनी लियोनी ने भी अपना डेब्यू किया जहाँ वह बेहद ही खूबसूरत मेरून ड्रेस में नज़र आईं।

calender
Courtesy: news wire
1/6

Sunny Leone Cannes 2023

Sunny Leone Cannes 2023 Look Pics: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार सनी लियोनी ने भी इस साल हो रहे कान्स के फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है।

Courtesy: news wire
2/6

Sunny Leone Cannes

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कान्स की तस्वीरें काफी वायरल हो रहीं हैं, इस फेस्टिवल में सनी ने वेलवेट गाउन में अपना कमाल का डेब्यू किया है।

Courtesy: news wire
3/6

एक्ट्रेस सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कान्स में रेड कार्पेट पर रैंप वॉक किया, जहां उनके आने से चार - चाँद लग गए। एक्ट्रेस ने फेस्टिवल में लॉन्ग मेरून कलर का खूबसूरत सा गाउन पहना हुआ था।

Courtesy: news wire
4/6

कोल्ड - शोल्डर गाउन के लुक को एक्ट्रेस ने खुले बालों से कम्पलीट किया

इस कोल्ड - शोल्डर गाउन के लुक को एक्ट्रेस ने खुले बालों से कम्पलीट किया और साथ ही उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स , एक डायमंड ब्रासलेट और एक प्यारी सी स्माइल से लोगों को अपना दीवाना बना दिया।

Courtesy: news wire
5/6

एक्ट्रेस सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी के इस खूसबूरत से ड्रेस को तैयार किया है फेमस डिजाइनर उस्ताद जेमी मालोफ ने। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर सनी की इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं।

Courtesy: news wire
6/6

एक्ट्रेस सनी लियोनी

बता दें, की एक्ट्रेस सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म ‘कैनिडी’ का कान्स फेस्टिवल में स्क्रीनिंग होगी, इस साल यह एक पहली इंडियन फिल्म है जो कान्स फेस्टिवल में पहुंची हैं।