Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती को मिली बड़ी राहत

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती को राहत मिली है. दरअसल सुशांत की मौत के बाद रिया का नाम ड्रग्स केस से जुड़ा था. इस मामले में मुंबई हाई कोर्ट से रिया को बेल मिली थी लेकिन अब उन्हें कोर्ट की तरफ से राहत मिली है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Sushant Singh Rajput Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम काफी चर्चे में था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार उनके परिवार वालों ने रिया चक्रवर्ती को ठहराया था. जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स खरीदने और सुशांत सिंह को चुपके से खिलाने का भी आरोप लगा था जिसके बाद एक्ट्रेस को NCB ने गिरफ्तार किया था. करीब 1 महीने जेल में रहने के बाद 4 अक्टूबर 2021 को उन्हें बेल मिली जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गई लेकिन उनकी बेल को अदालत में चुनौती दी गई थी. इस बीच रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने  बड़ी राहत दी है, कोर्ट ने कहा है कि वो अब एक्ट्रेस की जमानत को चुनौती नहीं देंगे.

इस मामले की सुनवाई करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जस्टिस एएस बोपत्रा और एमएम सुंद्रेश वाली बेंच से कहा कि, NCB केवल जमानत को चुनौती नहीं देगी, लेकिन नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट की धारा 24 A को लेकर केस खुले रखे जाएंगे. सुनवाई में ये भी कहा गया है कि हाई कोर्ट का ये फैसला किसी दूसरे केस में उदाहरण के तौर पर उपयोग नहीं किया जाएगा.

मामले पर फैसला सुनाते हुए मुंबई हाई कोर्ट ने क्या कहा था-

अक्टूबर 2021 में मामले पर सुनवाई करते हुए मुंबई हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की जमानत देते हुए कहा था कि, अगर किसी नशीले पदार्थ के इस्तेमाल के लिए पैसे दिए हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि उस व्यक्ति ने उसे वैसा करने के लिए बढ़ावा दिया है.

आपको बता दें कि, 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने उनकी मौत को सुसाइड बताया था. हालांकि इस मामले की जांच अभी तक चल रही है. सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर बहुत कम समय में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी.
 

calender
19 July 2023, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो