Swara Bhaskar Controversial Statement: बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मुस्लिमों को संदेश देती हुई नजर आ रही है. स्वरा का कहना था कि पैगंबर मोहम्मद के सम्मान के लिए यह जरूरी नहीं कि आप किस जाति में पैदा हुए हों, लेकिन अगर कोई उनके शान में गुस्ताखी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
स्वरा ने आगे कहा कि अगर भाजपा की सरकार बन गई तो वे मस्जिदों को गिरा सकते हैं और इस तरह की बयानबाजी से स्वरा ने अपने समर्थन में जनता से भी एकजुट होने की अपील की. स्वरा भास्कर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और वे एक बार फिर हिन्दू धर्म के खिलाफ अपने बयानों को लेकर निशाने पर आ गईं.
इससे पहले भी स्वरा ने हिंदुत्व को आतंकवाद से जोड़ने जैसे विवादित बयान दिए थे. उन्होंने अफगानिस्तान में हुए तख्तापलट और भारत में हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बयान दिए थे, जिसके बाद उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
हालांकि, इस बार स्वरा का यह बयान खासकर मुस्लिम समुदाय के लिए था और वे इसे लेकर काफी भावुक भी दिखी. वे अपने भाषण के दौरान पूरी तरह जोश में नजर आईं और अपने विचारों को जोर-शोर से व्यक्त किया. लेकिन उनका ये बयान अब विवादों में घिर गया है. लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
स्वरा के इस विवादित बयान ने एक बार फिर से उनके राजनीतिक और धार्मिक विचारों को लेकर बहस छेड़ दी है. उनके समर्थन व विरोध दोनों ही तरह के प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कई यूजर्स ने इस बयान पर नाराजगी जताई है, जबकि कुछ लोगों ने इसे सही भी बताया. स्वरा का यह नया बयान सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है. First Updated : Wednesday, 20 November 2024