कुणाल कामरा के Video पर T-Series ने भेजा कॉपीराइट स्ट्राइक

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के 45 मिनट के वीडियो पर कॉपीराइट उल्लंघन का विवाद खड़ा हो गया है. टी-सीरीज द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद यूट्यूब ने इस वीडियो की विजिबिलिटी और मोनेटाइजेशन को ब्लॉक कर दिया है, जिससे यह मामला और ज्यादा गरमाता जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के 45 मिनट के वीडियो पर अब कॉपीराइट उल्लंघन का मामला सामने आया है. टी-सीरीज द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद यूट्यूब ने इस वीडियो की विजिबिलिटी और मोनेटाइजेशन ब्लॉक कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने एक्स पर टी-सीरीज़ को टैग कर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, "कठपुतली मत बनो." 23 मार्च को रिलीज़ इस वीडियो को 26 मार्च तक 67 लाख व्यूज़ मिल चुके थे.मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का उपयोग नहीं किया है. यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत/नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है. कृपया क्रिएटर्स इस पर ध्यान दें." उन्होंने टी-सीरीज़ पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए इसे हटाए जाने से पहले इस विशेष कार्यक्रम को देखें/डाउनलोड करें." इसके बाद उन्होंने लिखा, "आपकी जानकारी के लिए, टी-सीरीज़, मैं तमिलनाडु में रहता हूं."

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो