तारक मेहता की बावरी ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप कहा- टॉर्चर की वजह से सुसाइड के ख्याल आते थे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का रोल प्ले कर चुकी अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने एक बार फिर शो के निर्माता पर गंभीर आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने आपबीती भी सुनाई है। 

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाइलाइट

  • What allegation has monika made on the makers of Taarak Mehta Show?

Taarak Mehataa ka Ulta Chashma: 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रही शो 'तारक मेहताका उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर आए दिन गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, हाल ही में एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इस बीच अब शो में बावरी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि शो के सेट पर उन्हें असित मोदी द्वारा इतना टॉर्चर किया जाता था कि उनके मन में सुसाइड करने तक ख्याल आने लगे थे। कुछ साल पहले ही वह इस  शो को अलविदा कह चुकी है, अब उनकी जगह नवीन वाडेकर बावरी की किरदार निभा रही है।हालिया इंटरव्यू में मोनिका ने खुलासा किया है कि सेट पर उन्हें किस प्रकार टॉचर्र किया जाता था, जिसके कारण उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आने लगा था।

मोनिका को क्यों आते थे सुसाइड करने का ख्याल-

हालिया इंटरव्यू में मोनिका ने बताया कि, मैं कई सारी पारिवारिक परेशानियों से गुजर रही हूं,  मैं अपनी मां और दादी को बहुत कम समय में खो दिया, वो दोनों मेरे जीवन के पिलर के रूप में थे,उन्होंने मेरी परवरिश काफी अच्छे से की है, लेकिन मैं  इस दुख से अभी निपट नहीं पा रही हूं, मुझे लग रहा था मेरा जीवन समाप्त हो गया है, इस दौरान मैं तारक मेहता शो में काम कर रही थी, जहां मुझे खूब टॉर्चर किया जा रहा था, मुझे इस प्रकार टॉचर्र किया जाता था कि मेरे मन में सुसाइड करने का ख्याल आने लगा था। तारक मेहता शो के निर्माता असित मोदी मुझे हमेशा कहते थे कि उसके पिता की मृत्यु हो गई हमने पैसे दिए, उसकी बीमार मां का इलाज कराने के लिए पैसे दिए, इन शब्दों से मुझे बेहद चोट पहुंचती थी। 

मोनिका को मिली थी धमकी-

मोनिका ने आगे बताया कि वह सेट पर हो रहे टॉचर्र के बारे में सबके बताना चाहती थीं लेकिन निर्मता उनके साथ एक बॉन्ड साइन कर लिया था, जिसे वह तोड़ नहीं सकती थी, अगर तोड़ती तो उनकी सैलरी रुक जाती। हालांकि बॉन्ड साइन करने के डेढ़ साल बाद भी उन्हें सैलरी नहीं दी गई। जब मोनिका ने शो छोड़ने की बात कही तो  शो के निर्माता असित मोदी ने उन्हें धमकी दी थी कि वह दोबारा किसी टीवी शो में काम नहीं कर पाएंगी। 

 

calender
06 June 2023, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो