दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी तमन्ना भाटिया के पास

तमन्ना भाटिया के पास दुनिया की सबसे महंगी ज्वेलरी हैं. उनके पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है. इसकी कीमत करोड़ों में है जिसे सुन हर कोई हैरान हो रहा है.

हाइलाइट

  • दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी तमन्ना भाटिया के पास

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना माना चेहरा बन चुकी हैं. एक्ट्रेस जहां भी होती हैं अपनी कातिल अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस के पास अलग-अलग ज्वैलरी का कलेक्शन है. अंगूठियों से लेकर हीरे के हार सब कुछ शामिल है. जिसमें एक डायमंड रिंग भी शामिल है. जो सबसे अलग है. 

खबरों की माने तो एक्ट्रेस के पास दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी है. इस हीरे की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रहीं है. इस हीरे का आकार बेहद खूबसूरत है, जो बेहतरीन चमक और बनावट वाला माना जाता है. तमन्ना भाटिया ने यह अंगूठी खुद नहीं खरीदी, बल्कि फिल्म निर्माता राम चरण की पत्नी उपासना ने फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में तमन्ना की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित होकर यह अंगूठी गिफ्ट की है.

ये मूवी तमन्ना के अलावा अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप, अनुष्का शेट्टी, विजय सेतुपति, नयनतारा और निहारिका भी मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म का निर्माण राम चरण ने किया था. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी, जो उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. 

एक्ट्रेस तमन्ना और एक्टर विजय इन दिनों रिलेशनशिप में हैं और काफी खुश हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें विजय वर्मा से 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर प्यार हुआ था.

calender
24 July 2023, 10:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो