जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का टीजर रिलीज, रणनीति और रहस्य की जबरदस्त जुगलबंदी!

'द डिप्लोमैट' एक सच्ची घटना पर आधारित जासूसी थ्रिलर है, जिसमें जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म कूटनीति, बुद्धिमत्ता और अंतरराष्ट्रीय वार्ता की ताकत को उजागर करती है, जिसमें पारंपरिक युद्ध के बजाय रणनीति और संवाद प्रमुख भूमिका निभाते हैं.

The Diplomat: बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर 'द डिप्लोमैट' का टीजर शुक्रवार को जारी किया गया, जिसमें उच्च स्तरीय कूटनीति की एक रोमांचक झलक देखने को मिली. जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो उनकी आमतौर पर दिखने वाली एक्शन-प्रधान भूमिकाओं से अलग है. फिल्म में जॉन के साथ सादिया खतीब, रेवती और कुमुद मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

सच्ची घटना पर आधारित कहानी

ये फिल्म एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इसमें सत्ता, देशभक्ति और रणनीति का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा. जॉन अब्राहम फिल्म में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सादिया खतीब 'उज़मा अहमद' का किरदार अदा कर रही हैं. 

उच्च स्तरीय कूटनीति की झलक

टीज़र में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब के बीच एक हाई-स्टेक्स कूटनीतिक टकराव दिखाया गया है, जो दर्शकों की धड़कनों को तेज कर देगा. इसमें पारंपरिक युद्ध या शारीरिक टकराव की बजाय बुद्धिमत्ता, रणनीति और बातचीत की ताकत को उभारा गया है. 

कृष्ण और हनुमान से जोड़ी गई कूटनीति की शक्ति

टीज़र की शुरुआत में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की एक प्रेरणादायक क्लिप दिखाई जाती है, जिसमें वे भारतीय पौराणिक इतिहास के दो सबसे महान राजनयिकों – भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान का जिक्र करते हैं. यह कूटनीति की शक्ति को दर्शाने का एक प्रतीकात्मक प्रयास है, जिससे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की अहमियत समझाई जाती है. 

सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर कहानी

जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, फिल्म की रोमांचक और रहस्यमयी कहानी सामने आती है, जो दर्शकों को एक उच्च स्तरीय कूटनीति और वास्तविक दुनिया के राजनीतिक नाटकों में खींच लेती है.

निर्देशन और निर्माण टीम

इस राजनीतिक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जबकि इसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है. फिल्म को टी-सीरीज़ (भूषण कुमार और कृष्ण कुमार), जेए एंटरटेनमेंट (जॉन अब्राहम), वकाऊ फिल्म्स (विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल), फॉर्च्यून पिक्चर्स (समीर दीक्षित और जतिश वर्मा), और सीता फिल्म्स (राकेश डंग) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'द डिप्लोमैट' एक रोमांचक राजनीतिक थ्रिलर के रूप में दर्शकों के सामने आएगी, जिसमें कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय वार्ता की ताकत को बारीकी से उभारा गया है. 

calender
07 February 2025, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो