The Railway Men Teaser: 'द रेलवे मेन' का रिलीज हुआ टीजर, भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है वेबसीरीज

The Railway Men Teaser: 'द रेलवे मेन' वेबसीरीज का टीजर आज जारी कर दिया गया है. इस सीरिज में भोपाल में 2 दिसंबर 1984 को हुए गैस त्रासदी के बारे में दिखाया गया है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

हाइलाइट

  • 'द रेलवे मेन' का रिलीज हुआ टीजर
  • भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है वेबसीरीज

The Railway Men Teaser: 'द रेलवे मेन'  वेबसीरीज  का टीजर आज जारी कर दिया गया है. इस सीरीज  में भोपाल में 2 दिसंबर 1984 को हुए गैस त्रासदी के बारे में दिखाया गया है. इस गैस त्रासदी के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और 'मिर्जापुर' स्टार दिव्येंदु लीड रोल में हैं. आज इस वेब सीरीज का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया, जिसे देखने के बाद आप इस घटना के दर्द को महसूस करेंगे. 

इस तरह हुई टीजर की शुरुआत

इस वेबसीरिज के टीजर की शुरुआत आधी रात में फैक्ट्री में लीक हुई गैस से होती है.  बैकग्राउंड में कहते सुना जा सकता है, "एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा. पुराने भोपाल के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है. शहर का गला घोंट रहा है. इस वक्त भोपाल जंक्शन मैप से गायब हो गया है. " गैस लीक से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए कई लोग आए और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया.  'द रेलवे मेन' उन्हीं हीरों पर आधारित कहानी को दिखाने का काम करती है.

इन किरदारों में नजर आए ये अभिनेता

इस सीरीज में अभिनेताओं के अभिनय की बात करें तो  आर. माधवन सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे का किरदार निभा रहे हैं। केके मेनन स्टेशन मास्टर, बाबिल खान लोको पायलट और कॉन्स्टेबल दिव्येंदु बने हैं. चारों मिलकर भोपाल के लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें शहर से बाहर भेजने की प्लानिंग करते हैं. 

कब रिलीज होगी सीरीज?

शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस सीरीज  को 18 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.  सीरीज में चार एपिसोड होंगे.

calender
28 October 2023, 01:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो