Dream Girl-2: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' का टीजर रिलीज

‘ड्रीम गर्ल-2’ फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीजर अब सामने आ गया है, जिसके बाद से दर्शक कल रिलीज होने वाले ट्रेलर की झलक देखने के लिए और बेताब हो उठे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का नया पोस्टर जारी किया. जिसमें आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा ने अभिनय किया है.

इस फिल्म में प्रतिभाशाली सितारों की टुकड़ी में बहुमुखी आयुष्मान खुराना और खूबसूरत अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. स्क्रीन पर उनकी शानदार केमिस्ट्री यकीनन दर्शकों को दीवाना कर देगी और एक अमिट छाप छोड़ेगी. 

इसके साथ ही फिल्म में कुछ और फेमस स्टार्स में परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज शामिल हैं. ‘ड्रीम गर्ल-2’ का निर्माण एकता आर कपूर और शोभा कपूर की जोड़ी ने किया है. फिल्म 25 अगस्त को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है.

calender
31 July 2023, 08:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो