Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

हाइलाइट

  • अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज'का ट्रेलर हुआ रिलीज

Mission Raniganj Trailer: बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से जाने-जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार नजर आ रहा है. इस फिल्म में स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था.

अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा किया करते हुए लिखा, “सरदार जसवन्त सिंह गिल जी, एह ट्रेलर त्वाहदी याद विच त्वाहदी बहादुरी नू समर्पित है. आपकी याद में आपके साहस को सलाम. रब रक्खा. मिशन रानीगंज ट्रेलर अभी जारी. #मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में!”

अक्षय ने इससे पहले क्राइम थ्रिलर 'रुस्तम' के लिए निर्देशक टीनू सुरेश देसाई के साथ काम किया था. परिणीति चोपड़ा फिल्म में मुख्य महिला भूमिका निभाएंगी. परिणीति चोपड़ा फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रही हैं. वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'मिशन रानीगंज' के अलावा 'बड़े मियां छोटे मियां', 'वेलकम 3', 'हेरा फेरी 3', 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5', 'सोरारई पोटरु' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आने वाले हैं.

calender
25 September 2023, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो