साल 2024 की सबसे विवादित घटनाएं: शोबिज की चमक के पीछे का अंधेरा
Year ender 2024: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा हैं और बस कुछ ही दिनों में ये साल खत्म हो जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी मनोरंजन जगत की दुनिया में विवाद और चर्चा का दौर छाया रहा. ऐसे में आइए जान लीजिए इस साल के सबसे विवादास्पद घटनाओं के बारे में.
Year ender 2024: मनोरंजन जगत की दुनिया सिर्फ रोशनी, कैमरा और एक्शन तक सीमित नहीं है. यहां की चमक-धमक के पीछे कई बार विवादों और गॉसिप की काली छाया होती है. हर साल की तरह 2024 भी इससे अछूता नहीं रहा. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस साल की सबसे विवादास्पद घटनाओं पर.
नयनतारा-धनुष: डॉक्यूमेंट्री फुटेज विवाद
धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन पर नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में फिल्म नानुम राउडी धान के क्लिप्स के अनधिकृत उपयोग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया.
नयनतारा ने एक ओपन लेटर में लिखा कि उन्होंने धनुष की अनुमति लेने के लिए दो साल प्रयास किया, लेकिन एनओसी ना मिलने के कारण उन्होंने व्यक्तिगत डिवाइस पर रिकॉर्ड किए गए फुटेज का उपयोग किया.
एआर रहमान और साइरा बानो का अलगाव
नवंबर में एआर रहमान और उनकी पत्नी साइरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की. इसी दौरान बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हर्टसच से अलग होने का ऐलान किया. इसने सोशल मीडिया पर अफवाहों को जन्म दिया, जिनमें रहमान और मोहिनी डे के बीच संबंध होने की बातें की गई. मोहिनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि रहमान उनके लिए “आदर्श” हैं.
रूपाली गांगुली बनाम ईशा वर्मा
टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करते हुए ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा. रूपाली का आरोप था कि ईशा ने उन पर दुर्व्यवहार और उनके पति अश्विन वर्मा को परिवार से दूर रखने का आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की.
ईशा ने इस मामले में सभी आपत्तिजनक पोस्ट हटाए और ट्विटर से डिलीट कर दिए. हालांकि, ईशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने बयान का बचाव करते हुए इसे अपना "अंतिम बयान" बताया.
स्त्री 2 की सफलता: श्रेय को लेकर खींचतान
स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को सुर्खियों में ला दिया. लेकिन फिल्म की सफलता को लेकर श्रद्धा और राजकुमार राव के बीच श्रेय की खींचतान की खबरें आई. श्रद्धा ने इस विवाद को तूल न देते हुए कहा कि स्त्री 2 की सफलता पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है. वहीं, उनके सह-कलाकार अपारशक्ति खुराना ने इसे “थोड़ा अप्रिय” बताया.
पूनम पांडे की मौत की अफवाह
फरवरी में खबरें आई कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया. अगले दिन पूनम ने इन खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि यह कैंसर जागरूकता अभियान का हिस्सा था. इस मार्केटिंग स्टंट की कड़ी आलोचना हुई और एजेंसी ने माफी मांगते हुए अपनी गलती मानी.