The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा के सामने आया सबसे बड़ा दुख, हो गया एक्ट्रेस का ऐसा हाल

'द केरल स्टोरी' की हीरोइन को कौन नही जानता है।इन दिनों हीरोइन अदा शर्मा फिल्म हिट होने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं।हाल में उन्होंनें पिता की मौत के बारे में जिक्र किया।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • फिल्म 'द केरल स्टोरी' की हिरोइन ने अदा शर्मा ने बताया कि वह जब अपने पिता के मौत होने के बाद चीखी-चिल्लाई नहीं, न ही रोईं, वह खामोश ही रही।

'द केरल स्टोरी' के बाद एक्ट्रेस हर घर-घर में फेमस हो गईं हैं। इसके साथ ही लगातार अदा शर्मा टाइड शेड्यूल के बीच भी वह कई बार इंटरव्यू दे चुकी हैं।जिसमें एक्ट्रेस ने कई तरह की कुछ अनसुनी बाते भी बताई हैं।फिल्म की रिलीज के बाद से ही एक्टेस अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कई बार खुलासे कर चुकी हैं। लव लाइफ, रिलेशनशिप और अपने असल नाम के बाद अब उन्होंने अपने पिता की मौत पर उनके रिएक्सन के बारें में बताया है।

चर्चे में बनी अदा शर्मा

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि इन दिनों अदा शर्मा काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई। विवादों के बीच भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिता की मौत होने के बाद अपना रिएक्शन बताया है।

पिता की मौत पर नहीं रोईं एक्ट्रेस

अदा शर्मा का रिएक्शन ऐसा था जो हर किसी को हैरान कर सकता है। फिल्म 'द केरल स्टोरी' की हिरोइन ने अदा शर्मा ने बताया कि वह जब अपने पिता के मौत होने के बाद चीखी-चिल्लाई नहीं, न ही रोईं, वह खामोश ही रही। उनके लिए वो शॉकिंग और थका देने वाला था। उनका कहना है कि मैं ऐसी ही हूं। निजी जिंदगी में अपने इमोशन्स नहीं दिखा पाती।

कई बार ऐसा होती हैं कि वह इमोशनल, गुस्से और खुशी वाले मौकों पर भी चुप रह जाती हैं। ऐसा ही उनके पिता के मौत हो जाने के बाद हुआ। एक्ट्रेस ने कहा है कि यदि किसी पर गुस्सा भी आता है तो वह गुस्से में किसी के ऊपर भी नहीं चिल्लाती हैं बल्कि चुप ही रहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि पिता की मौत को भूलाना इतना आसान नहीं हैं।

calender
01 June 2023, 10:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो