द फैमिली मैन 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री, मनोज बाजपेयी से भिड़ेगा ये नया दुश्मन!

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब इस सीरीज में एक नए ट्विस्ट की एंट्री हो रही है! पाताल लोक के हैंडसम और शानदार अभिनेता जयदीप अहलावत इस बार मनोज के सामने दुश्मन की भूमिका में नजर आएंगे. क्या होगा जब ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे से भिड़ेंगे? सीरीज के नए सीजन में ये दोनों के बीच की टक्कर क्या धमाल मचाएगी? जानिए इस रोमांचक सीरीज के बारे में सब कुछ!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले दो सीज़न ने शानदार सफलता हासिल की थी और अब तीसरे सीज़न की रिलीज़ का समय नज़दीक आ रहा है. इस बार सीरीज़ में एक नया और रोमांचक ट्विस्ट है. फैंस को अब जयदीप अहलावत, जो पाताल लोक में हाथी राम चौधरी का किरदार निभा चुके हैं, 'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी के साथ दिखाई देंगे. जयदीप का किरदार मनोज के दुश्मन का होगा, और ये दोनों दिग्गज एक दूसरे के सामने आकर सीरीज़ को और भी मजेदार बना देंगे.

नया चेहरा, नया रोमांच!

जयदीप अहलावत का किरदार 'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी के श्रीकांत के खिलाफ होगा, जिससे दर्शकों को एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. इस सीरीज़ में मनोज का किरदार परिवार और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों को बैलेंस करने की कोशिश करता है, साथ ही अपनी पत्नी सुचित्रा (प्रियामणि) से रिश्ते को सुधारने की जद्दोजहद करता है. कहानी में भावनाओं, एक्शन और थ्रिल का एक बेहतरीन मिश्रण होने वाला है.

कास्ट और निर्देशक की टीम

मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अशलीशा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे दमदार कलाकार इस सीरीज़ का हिस्सा हैं. इस बार इस सीरीज़ का निर्देशन राज और डीके ने किया है, जो पहले दो सीज़न की सफलता के पीछे भी थे.

रिलीज की तारीख और उत्साह

सीरीज़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि 'द फैमिली मैन 3' दिवाली 2025 के आस-पास प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. निर्माता राज और डीके ने इसे अपने करियर का सबसे कठिन शूट बताया और साथ ही क्रू के प्रति आभार भी जताया है. अब बस फैंस का इंतजार और भी बढ़ गया है!

calender
28 January 2025, 11:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag