Leo Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बीच लुढ़की फिल्म 'लियो', जाने कितना रहा कलेक्शन?

Leo Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता थलपति विजय की फिल्म 'लियो' ने अपनी फिल्म की रिलीज़ के से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बीच लुढ़की फिल्म 'लियो
  • बॉक्स ऑफिस पर इतना किया कलेक्शन

Leo Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता थलपति विजय की फिल्म 'लियो' ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा मचा रही है. इस दौरान फिल्म ने एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपए का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म कि उलटी गिनती शुरू हो गई है.  6 दिनों तक ताबड़तोड़ कलेक्शन करने के बाद बुधवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.  

आठवें दिन लियो का कलेक्शन  

डायरेक्टर लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लियो' को लेकर उलटी गिनती बुधवार से ही शुरू हो गई थी. ताबड़तोड़ कमाई करने के बीच फिल्म ने ऐसा रुख बदला कि कलेक्शन घट कर आधा हो गया.  सातवें दिन जहां फिल्म ने सिर्फ 13 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं गुरुवार को ये आंकड़ा और भी कम देखने को मिला.  सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'लियो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिर पर गुरुवार को सिर्फ 10 से 11 करोड़ के बीच कलेक्शन किया.  

ढाई सौ करोड़ के पर पहुंची फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर भले ही 'लियो' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन  जैसे-तैसे फिल्म 300 करोड़ के लगभग तक कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने हफ्ते भर में 265 करोड़ तक की कमाई कर ली है.

इन आठ दिनों में ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन 

पहला दिन- 64.8 करोड़, दूसरा दिन- 34.25 करोड़, तीसरा दिन- 38.3 करोड़, चौथा दिन- 39.8 करोड़, पांचवां दिन- 34.1 करोड़, छठा दिन- 30.7 करोड़, सातवां दिन- 13.4 करोड़, आठवां दिन- 10.25 करोड़ , ऑल ओवर कलेक्शन- 265.60 करोड़ रहा.

calender
27 October 2023, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो