'Laal Salaam' फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, काला चश्मा, लाल टोपी में दिखे रजनी कांत

Rajinikanth from Laal Salaam:फिल्म ‘लाल सलाम’ का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें दिग्गज अभिनेता रजनीत अलग अंदाज में दिख रहे हैं। इस पोस्टर में एक्टर के सिर पर लाल टोपी, आंखों पर काला चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Rajnikanth First Look From Lal Salaam: लगभग डेढ़ दशक के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशन में वापसी की है। आज यानी 8 मई को ऐश्वर्या की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लाल सलाम 'का पहला पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म में रजनीकांत का 'मोईदीन' भाई के रोल में कैमियो देखने को मिलेगा। फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत का शानदार लुक देखने को मिल रहा है।

ऐश्वर्या पिछले कुछ महीनों से फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त है। 'लाला सलाम' फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत अहम भूमिका में नजर आएंगे, फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल भी देखने को मिलेगा। अपने अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा है, मोईदिन भाई स्वागत है!...#Laalslaam, कैप्शन नहीं दे सकते जब तक आपके दिल की धड़कनें बढ़ी हो, #blessed।

इस पोस्टर को लाइका प्रोडक्शन ने अंग्रेजी और तमिल दोनों में शेयर किया है और रजनीकांत को सबका पसंदीदा भाई भी बताया है।

लाल सलाम फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक हुआ जारी

इन दिनो लाला सलाम फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है इस बीच फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में रजनीकांत के लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। 

कई इंडस्ट्री में अपने कलाकारी का जलवा दिखाने वाले मशहूर एक्टर रजनी कांत अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जाने जाते हैं।उनको आखिरी बार साल 2021में फिल्म 'दरबार' और 'अन्नात्थे' में देखा गया था। वही उनकी अपकमिंग फिल्म जेलर का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आएंगे। वही 'लाल सलाम' फिल्म में रजनी कांत एक छोटे रोल में नजर आएंगे हालांकि यह रोल बेहद दमदार है। जल्द ही इस फिल्म के रिलीज को लेकर घोषणा भी की जाएगी। 

calender
08 May 2023, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो