विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 दिनों में 50 करोड़ के क्लब में शामिल

सुदीप्तो सेन के निर्देशन से बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के 5 दिनों में ही 50 करोड़ से अधिक का अकड़ा पार कर लिया है। तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

हाइलाइट

  • विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 दिनों में 50 करोड़ के क्लब में शामिल

सुदीप्तो सेन के निर्देशन से बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के 5 दिनों में ही 50 करोड़ से अधिक का अकड़ा पार कर लिया है। तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने मंगलवार को 11.14 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद 5 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 56.86 करोड़ कर ली है। कम बजट में बनी फिल्म का यह बहुत ही सकारात्मक आंकड़ा है। इसके विपरीत फिल्म को भारी विरोध का सामना देखने को मिल रहा है और कई राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगा दी गई है, तो कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। 

सबसे पहले तमिलनाडु में इस फिल्म को बैन कर दिया गया। इसके बाद पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की। हालांकि, इन बातों का फिल्म की कमाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। कड़े विरोध के बावजूद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म ने रिलीज होने के 5 दिनों में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 8 करोड़ रुपये बटोरे। पहले वीकेंड में कुल 35 करोड़ की कमाई की। सोमवार को भी फिल्म ने 10 से 11 करोड़ रुपये बटोरे। इसके बाद इस फिल्म का कलेक्शन 46 करोड़ पहुंच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन 11 करोड़ की कमाई की।

अब इस फिल्म की निगाहें 100 करोड़ क्लब पर टिकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

calender
10 May 2023, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो