The Kerala Story: कंट्रोवर्शियल फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले से ही तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी किया गया है। विवाद फिल्म में दिखाए गए सीन को लेकर है। आशंका जतायी जा रही है कि फिल्म रिलीज के समय इसका विरोध किया जा सकता है। इसको मद्देनजर रखते हुए तमिलनाडु में हाईंअलर्ट जारी किया गया है।
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए कुछ मुस्लिम संगठनों ने मांग की है। हालांकि सरकार और सुप्रीम कोर्ट इस फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर चुके हैं। यहां तक की केरल ने भी इस इस फिल्म पर बैन नहीं लगाया है।
फिल्म रिलीज के बाद ज्यादा विवाद न बढ़े, इसके लिए अधिकारियों ने पहले से ही इंतजाम कर लिया है।अधिकारियों ने सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। मुस्लिम संगठन ने 'द केरल स्टोरी' पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि कोर्ट मेंअनुभवी जज हैं और उन्हें स्थानीय हालात की जानकारी है, हम सुपर( अनुच्छेद) 226 कोर्ट क्यों बनें। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।
5 मई को होनी है रिलीज
आपको बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ को कल यानी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का ट्रेलर आते ही काफी विवाद शुरू हो गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म में केरल के बारे में कुछ ऐसा दृश्य दिखाया गया है जिसे एक पक्ष के लोग पूरी तरह से झूठ और मुसलमानों के खिलाफ प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। वही फिल्म मेकर्स इसे सच्चाई पर आधारित बता रहे हैं।
केरल द स्टोरी को लेकर शशि थरूर भी खूब भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि फिल्म राज्य की गलत तस्वीर पेश कर रही है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कई ट्वीट भी किए हैं। वही केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने भी इस फिल्म की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह फिल्म धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए केंद्र सरकार का एक एजेंडा है।
द केरल स्टोरी स्टार कास्ट
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा, सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी, योगिता बिहानी अहम भूमिका में नजर आएंगे। First Updated : Thursday, 04 May 2023