The Kerala Story : जल्द रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी’, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार

द केरल स्टोरी फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि द करेला स्टोरी नफरत फैलाने को बढ़ावा देती है। लेकिन कोर्ट ने  इस पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही फिल्म की कहानी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। देश का एक वर्ग इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। तो वहीं दूसरा वर्ग द केरल स्टोरी को रिलीज न करने की मांग कर रहा है। दरअसल यह फिल्म लव जिहाद में फंसी 32 हजार लड़कियों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे हिन्दू धर्म की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें मुस्लिम बना दिया गया।

फिल्म को लेकर हो रहा विरोध

देश में द केरल स्टोरी के ट्रेलर के रिलीज होते ही विवाद हो रहा है। इस फिल्म पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-कांग्रेस ने रोक लगाने की मांग की थी। साथ ही देश के सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि द केरल स्टोरी नफरत फैलाने को बढ़ावा देती है। लेकिन कोर्ट ने इस पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की खंडपीठ ने कहा कि “फिल्म की रिलीज को चुनौती देना उचित उपाय नहीं है”। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की खंडपीठ ने कहा कि “फिल्म की रिलीज को चुनौती देना उचित उपाय नहीं है”।

यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अब तक 16 मिलियन से अधिक लोग फिल्म के ट्रेलर को देख चुके हैं। आपको बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी 'द केरल स्टोरी' पर नाराजगी जताई है।

क्या है फिल्म की कहानी

'द केरल स्टोरी' में केरल रहने वाली 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है। यह फिल्म लद जिहाद के मुद्दे पर बनी है, जिसमें उनका ब्रेनवॉश किया जाता है। फिल्म में दिखाया गया कि लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया जाता है। इसके बाद उन्हें आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया जाता है।

calender
02 May 2023, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो