The Kerala Story Twitter Review: ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवादों के बीच ये फिल्म आज सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है। फिल्म रिलीज के पहले दिन फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने इसे खूब शानदार बताया है। कई विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। हालांकि फिल्म फिल्म के ट्रेलर रिलीज होते ही ये फिल्म कई राजनीतिक प्रचंड में फंस गई थी। कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म को लेकर आपत्ति जाहिर की। वही फिल्म के मेकर्स ने सत्य घटना पर आधारित फिल्म बताया है।
फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी पहुंची थी ।हालांकि कोर्ट ने याचिकाओं पर विचार करने से मना कर दिया है। फिलहाल फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है और ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद रिव्यू भी शेयर किया जा रहा है। तो आइए जानते है दर्शकों को ये विवादित फिल्म कैसी लगी।
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जात है और जिहाद के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि विवादों से सुर्खियां बटोर रही ये फिल्म को लेकर ट्विटर पर दर्शकों का अच्छा रिव्यू सामने आया है।
एक यूजर ने लिखा है, जनता को भी सच जानने दो, कड़वे सच के लिए आंखें बंद कर आप हर बार मूर्ख नहीं बन सकते हैं’
एक दूसरे यूजर ने लिखा है लोगों का कहना है कि यह फिल्म हिंसक है। लेकिन उन लड़कियों का क्या जो असल जिंदगी में इ स स्थिति से पीड़ित हैं, कहानी 3 लड़कियों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है, क्या होगा जब आपकी बहन बेटियों के साथ ऐसा होगा।
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म एक प्रोपेगेंडा नहीं है, यह वास्तविक कहानी पर बनी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, अभी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी है, यह कोई प्रोपेगेंडा नहीं है, यह सच्ची कहानी पर बेस्ट है।
एक और यूजर ने लिखा है द केरल स्टोरी’ फिल्म हमारे समाज का काला सच है, यह फिल्म जरूर देखें। First Updated : Friday, 05 May 2023