पुष्पा 2 का जादू: नौवें दिन 750 करोड़ का आंकड़ा पार

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: 3 साल के इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज हुई. हालांकि, फिल्म के धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया. पुष्पा 2 भारत की 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने दुनियाभर में हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.

calender

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ थिएटर में रिलीज हुई थी, और तब से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और इस दौरान फिल्म ने देशभर में अच्छी कमाई की है. ‘पुष्पा 2’ को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था और यह हैरानी की बात है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने तेलुगू वर्जन से ज्यादा कमाई की है.

फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की और अब दूसरे हफ्ते के वीकेंड में भी फिल्म का कलेक्शन मजबूत बना हुआ है. फिल्म ने अपने आठवें दिन इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नौवें दिन भी फिल्म की कमाई पिछले दिन के आसपास ही रही.

‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2’ की कमाई की बात करें तो इसने नौवें दिन 36.25 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का हिंदी वर्जन बाकी भाषाओं से ज्यादा कमाई कर रहा है. जहां तेलुगू वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपए कमाए, वहीं हिंदी वर्जन ने 21 करोड़ रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर, फिल्म के तेलुगू वर्जन ने नौवें दिन तक 249.5 करोड़ रुपए और हिंदी वर्जन ने 453.1 करोड़ रुपए की कमाई की है.

नौवें दिन कमाई 750 करोड़ के पार

फिल्म का जादू केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छा गया है. ‘पुष्पा 2’ ने अब तक 1059.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, हालांकि यह फिल्म चीन में रिलीज नहीं हुई. फिल्म जल्द ही भारत में 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली है. First Updated : Saturday, 14 December 2024