चुड़ैल की दास्तां, जो प्यार में जिंदा लाश है... नए हॉरर शो का रूह कंपा देने वाला टीजर रिलीज

Entertainment news: जिन लोगों को हॉरर कंटेंट देखना काफी पसंद हैं, उनके लिए अच्छी खबर हैं. सबसे डरावने शो आहट के बाद अब नया टीवी सीरियल आमि डाकिनी आ रहा है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया हैं. टीजर देखने के बाद फैंस में डर के साथ-साथ एक्साइटमेंट भी बढ़ गई हैं.

Entertainment news: आजकल फिल्मों के सीक्वल और छोटे पर्दे पर पुराने शोज़ के नए सीजन प्रसारित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोनी टीवी ने स्पाई थ्रिलर सीआईडी सीजन 2 का प्रसारण शुरू कर दिया है. इसके साथ ही अब चैनल ने अपने पॉपुलर हॉरर शो आहट के बाद एक और डरावना सीरियल ‘आमि डाकिनी’ की घोषणा की हैं.

‘आमि डाकिनी’ का खौफनाक टीजर रिलीज

21 दिसंबर को सोनी टीवी ने अपने आगामी हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’ की आधिकारिक घोषणा कर दी. इस शो का टीजर चैनल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. टीजर में दिखाया गया है कि यह शो एक डरावनी चुड़ैल की कहानी पर आधारित है. 

शो की टैगलाइन में कहा गया है: एक ऐसी चुड़ैल की दास्तां, जो प्यार में एक जिंदा लाश है, न जाने उसे किसकी तलाश है.
इस खौफनाक टीजर को देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. खासकर हॉरर शो के शौकीन दर्शकों के लिए यह शो बेहद दिलचस्प होने वाला हैं.

कब होगा प्रसारण?

हालांकि, अभी तक मेकर्स ने यह जानकारी नहीं दी है कि ‘आमि डाकिनी’ किस दिन और समय पर टेलीकास्ट होगा. लेकिन संभावना है कि नए साल के पहले महीने में इस शो को लॉन्च किया जाएगा.

आहट की यादें

सोनी टीवी का आहट 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय हॉरर शो रहा, जिसने दर्शकों में खौफ का माहौल बनाए रखा. 1995 में इसकी शुरुआत हुई थी और 2015 तक यह शो टेलीकास्ट हुआ. 20 साल में इस शो के कुल 554 एपिसोड प्रसारित हुए.
‘आहट’ ने लंबे समय तक दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए रखी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘आमि डाकिनी’ भी वैसी ही सफलता हासिल कर पाएगा.

‘आमि डाकिनी’ के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है और वे बेसब्री से शो की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं. क्या यह नया शो सोनी टीवी के लिए एक और ऐतिहासिक सफर की शुरुआत करेगा? खैर, यह तो वक्त ही बताएगा.
 

calender
22 December 2024, 05:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो