The Trial Review: कैसी है काजोल की 'द ट्रायल' की कहानी, क्या ये कोर्टरूम ड्रामा देखने लायक है?

The Trial Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) वेब सीरीज 'द ट्रायल' से ओटीटी पर डेब्यू की है. यह वेब सीरीज एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है तो चलिए जानते हैं कैसी है काजोल की 'द ट्रायल' वेब सीरीज कहानी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Kajol's The Trial is this courtroom drama: बीते दिनों कई विदेशी फिल्म और वेब सीरीज़ से इंस्पायर होकर अब बॉलीवुड में भी वेब सीरीज़ और फिल्में बनी हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ा रही है काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार कानून धोखा, ये एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है, जिसमें काजोल वकील के किरदार में हैं. कोर्टरूम ड्रामा हमेशा से ओटीटी के दर्शकों का पसंदीदा कंटेंट रहा है. अगर आप भी इस वीकेंड 'द ट्रायल' प्यार कानून धोखा देखने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इस सीरीज  का रिव्यू जरूर जान ले.

कैसी है 'द ट्रायल' की कहानी-

ये कहानी है नोयोनिका सेनगुप्ता यानी की काजोल (Kajol) की जो वकालत छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. उनकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब जज पति पर आरोप लगता की वो लोगों का फायदा उठा रहे हैं. राजीव सेनगुप्ता को जजमेंट के बदले लोगों से सेक्सुअल फेवर्स की रिश्वत लेने के इल्जाम में अरेस्ट किया जाता है. अपने पति का न्यूज चैनल पर वायरल होता एमएमएस देख नोयोनिका अपने पति को एक थप्पड़ तो मार देती हैं लेकिन खुद को टूटने से नहीं बचा पाती है.

A
 

10 साल से वकालत छोड़ हाउसवाइफ की जिंदगी जी रही मिसेस सेनगुप्ता के कंधों पर अचानक अपने बच्चों की जिम्मेदारी आ जाती है. सब जगह से ‘ना’ सुनने के बाद नोयोनिका अपने दोस्त की फर्म में बतौर जूनियर लॉयर फिर एक बार अपने करियर की शुरुआत करती हैं. फिर नोयोनिका के आगे का सफर शुरु हो जाता है. 'द ट्रायल' वेब सीरीज  के हर एपिसोड में काजोल अपनी पर्सनल लाइफ के लिए एक नए केस लड़ते हुए अपनी बिखरी हुई जिंदगी को सवारने की कोशिश करती हुई दिखेंगी.

D
 

अब कहानी में देखना ये है कि क्या नोयोनिका अपने काम में सफल हो पाएगी, क्या उनकी खडूस सास उनके प्रति अपना रवैया बदल लेगी, क्या उनके जज पति पर लगे सारे इल्ज़ामों से रिहा हो जाएगा. ये देखने के लिए आपको हॉटस्टार पर ‘द ट्रायल-प्यार कानून धोखा’ देखनी होगी. इस वेब सीरीज की स्टारकास्ट की अभिनय का बात करें तो काजोल की एक्टिंग एक वकील के किरदार में है जो बिलकुल नेचुरल है. इस सीरीज में काजोल ने दो किसिंग सीन भी दिए है.

XS
 

अपने बच्चों के सामने स्ट्रांग होने का दावा करने वाली मां और रियलिटी शो में अपनी इज्जत की धज्जिया होते हुए देखकर अकेले में फूट-फूटकर रोने वाली मां आपके दिल में खुद के लिए जरूर जगह बना लेगी. काजोल के साथ साथ कुबरा सैत, अली खान, आमिर अली और गौरव पांडे जैसी स्टार कास्ट को इस सीरीज का एक मजबूत हिस्सा कहा जा सकता है. सभी स्टार कास्ट ने अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए जी जान लगी दी है और  'द ट्रायल' की कहानी को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश की है.
 

calender
14 July 2023, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो