The Vaccine War की हर जगह हो रही तारीफ, अब ऑस्कार लाइब्रेरी में शामिल होने के लिए मिला लेटर

The Vaccine War : द वैक्सीन वॉर को ऑस्कर लाइब्रेरी की ओर से एकेडमी कलेक्शन में एक्सेप्ट कर लिया गया है. इसकी जानकारी विवके अग्निहोत्री ने एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है.

The Vaccine War : बॉलीवुड डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारतीय ऑडियंस ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. अब फिल्म ने एक और उपलब्धि मिली है. दरअसल द वैक्सीन वॉर को ऑस्कर लाइब्रेरी की ओर से एकेडमी कलेक्शन में एक्सेप्ट कर लिया गया है. इसकी जानकारी विवके अग्निहोत्री ने एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने लिखा कि मुझे गर्व है कि द वैक्सीन वॉर ए ट्रू स्टोरी की स्क्रिप्ट को hhtp://Oscars.org की लाइब्रेरी द्वारा एकेडमी कलेक्शंस में आमंत्रित स्वीकार किया गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो