New version of Pasoori: कार्तिक-कियारा के फैन्स का इंतज़ार हुआ खत्म, 'सत्यप्रेम की कथा' का गाना 'पसूरी' हुआ रिलीज़

New version of Pasoori: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फ़िल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. आज इस फ़िल्म का एक नया गाना 'पसूरी' रिलीज़ किया गया है. ये गाना सुपर हिट एल्बम 'पसूरी नू' का नया वर्ज़न है. पसूरी गाने में अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ दी है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • पसूरी गाने में अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ दी है.

New version of Pasoori:  कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फ़िल्म भूल भुलैया सुपर हिट फ़िल्म रही थी. उस फ़िल्म में लोगों ने कार्तिक आर्यन और कियारा की जोड़ी को बहुत पसंद किया था. अब फिर से ये जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है. कार्तिक और कियारा की अपकमिंग फ़िल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म का गाना पसूरी रिलीज़ हो चुका है, जिसमें अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने आवाज़ दी है. पसूरी नू एक सुपर हिट पाकिस्तानी एल्बम थी, जिसको लेटेस्ट स्टाइल में रिक्रिएट किया गया है. 

अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार

फिल्म के जितने भी गाने अब तक रिलीज़ हुए हैं सभी बहुत पसंद किए जा रहे हैं. पसूरी तो पहले से ही लोगो के दिलों में अपनी छाप छोड़े हुए है. फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है, म्यूजिक रोचक कोहली और अली सेठी ने दिया हैं. गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और अली सेठी के हैं. इससे पहले 'नसीब से', 'आज के बाद', 'गुज्जू पटाका' और 'सुन सजनी' जैसे गाने रिलीज़ हो चुके हैं. जिनको ऑडियंस ने बहुत पसंद किया है. इस फ़िल्म से भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कार्तिक की ये फ़िल्म साल की बड़ी फिल्मों में शामिल होगी. 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

calender
26 June 2023, 04:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो