सबसे पहले हम आपको आशुतोष राणा के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार हैं. उनकी एक्टिंग के लोग घायल हैं. आशुतोष राणा की पत्नी का नाम रेणुका शहाणे हैं जो मराठी डायरेक्टर विजय केंकरे से तलाक के बाद आशुतोष से शादी की थी. इन दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.
80-90 के दशक की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से गर्दा मचाने वाले डैनी डेंजोंगप्पा विलेन के किरदार के लिए मशहूर हैं. वो अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि एक्टर ने साल 1990 में सिक्किम की राजकुमारी गावा डेन्जोंगपा संग शादी की थी जो बला की खूबसूरत हैं. हालांकि, सुंदर होने के बावजूद वो लाइमलाइट से दूर सादगी भरी जिंदगी जीती हैं.
सिंघम’में जयकांत शिकड़े का रोल निभा कर फेमस हुए प्रकाश राज अक्सर खलनायक के रोल में नजर आते हैं. प्रकाश राज की पत्नी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को खुबसूरती में मात देती हैं. बता दें कि एक्टर ने ललिता कुमारी से पहली शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर ने साल 2010 में कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी की.
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कबीर बेदी ने मॉडल और डांसर प्रोतिमा से पहली शादी की थी. इनसे उन्हें एक बेटी पूजा बेदी है. हालांकि आगे चलकर दोनों का रिश्ता टूट गया है. इसके बाद साल 2016 में कबीर बेदी ने 29 साल छोटी परवीन दोसांझ से तीसरी शादी की.
महाभारत में टीवी सीरियल में ‘कर्ण’ का रोल निभाने वाले एक्टर निकितिन धीर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’से मिला जिसमें उन्होंने ‘थंगबली’का किरदार निभाया था. एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की है जो बेहद खूबसूरत हैं. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी और 2022 में अपनी पहली बच्ची बेटी देविका का स्वागत किया था.