'बैड न्यूज' की कमाई में आई तेजी, 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने से थोड़ी दूर

Bad Newz Box Office Collection Day 9: विक्‍की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की 'बैड न्यूज़' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने दो दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी. लंबे समय बाद किसी ओरिजनल हिंदी फिल्‍म ने तगड़ी कमाई है. ये फिल्म विक्‍की कौशल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. लेकिन फिल्म की रफ्तार बीच में धीमी हो गई थी जिसके बाद अब फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bad Newz Box Office Collection Day 9: आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बैड न्यूज़ सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में विक्‍की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से लोगों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह था जो सिनेमाघरों में बिकी टिकट से साफ-साफ नजर आ रहा था.

इस फिल्म में सिर्फ दो दिन में बॉक्‍स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली थी, हालांकि बीच में फिल्म की कमाई पर रोक लग गई थी लेकिन एक बार फिर फिल्म रफ्तार तेज कर दी है.

बॉक्स ऑफिस पर कमाई

सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डाले तो 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.15 करोड़ और चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बैड न्यूज' ने पांचवें दिन 3.75 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 2.15 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब नवें दिन भी विक्की कौशल की फिल्म ने करोड़ों छाप लिए हैं.

50 करोड़ क्लब में पहुंची फिल्म

आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' ने सेकंड सैटर्ड को कुल 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 48.25 करोड़ रुपए हो गया है यानी फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई है.

स्टार्स का वर्कफ्रंट

'बैड न्यूज' के बाद विक्की कौशल पीरियड-ड्रामा फिल्म छावा में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं तृप्ति डिमरी के पास भूल भूलैया 3 और धड़क 2 जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा एमी विर्क के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खेल-खेल में दिखाई देंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है.

calender
28 July 2024, 09:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो